खबरें आगरा की.......

ऐतिहासिक कैलाश मंदिर मेले का उदघाटन
आगरा, 20 अगस्त। सिकंदरा स्थित कैलाश मंदिर के ऐतिहासिक मेले का उदघाटन आज सायं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि प्रमुख उद्यमी डावर एवं विभाग प्रचारक आनंद थे। 
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कैलाश महादेव की महिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि सब का भला करने की सामर्थता बाबा में रहती है। विभाग प्रचारक आनंद ने अपने उद्बोधन में भगवान शंकर के महत्व पर प्रकाश डाला। उद्यमी पूरन डावर ने कहा कि पूरे विश्व के अंदर एक जलहरी में दो शिवलिंग अगर कहीं हैं तो वह कैलाश मंदिर में ही है। समारोह का संचालन श्री कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी ने किया। महंत सुभाष गिरी ने उपस्थितजनों को आशीर्वाद दिया। महन्त सतीश गोस्वामी एवं महन्त चंद्रकांत गिरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
समारोह में हरिशंकर शर्मा, प्रदीप भाटी, बसंत गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अलौकिक उपाध्याय, सुभाष ढल, रवि दुबे, राम धाकड़, रेनू गुप्ता, गौरव शर्मा अभिषेक गोस्वामी, शिवम गोस्वामी, आकाश यादव, आशीष गौतम, ऋषि यादव, ममता पचौरी, राजकुमारी पाराशर, कुसुम महाजन, शीतल अग्रवाल, रेखा तिवारी, रेखा गुप्ता, पूजा भारद्वाज, संजीव चौबे, नवल तिवारी, राहुल सागर, बंटी ग्रोवर आदि उपस्थित थे।
______________________
यमुना भक्तों ने चंद्रयान मिशन की सफलता के लिए किया हवन 
आगरा, 20 अगस्त। यमुना आरती स्थल पर रविवार शाम देश के चंद्रयान मिशन की कामयाबी के लिए  यमुना पूजन और हवन किया।
रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि 23 अगस्त शाम को विक्रम लैंडर चंद्रमा की सतह पर उतरेगा और भारत के नाम एक कीर्तिमान जुड़ेगा तथा देश के अंतरिक्ष प्रोग्राम को एक जबरदस्त कामयाबी हासिल होगी। इस वक्त समस्त देशवासियों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं और हर कोई कामना कर रहा है कि भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की प्रतिष्ठा और सम्मान में इजाफा हो।
हवन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रिवर एक्टिविस्ट राहुल राज ने कहा कि रूस के लूना 25 यान के क्रैश हो जाने के बाद हमारी चिंताएं बढ़ गई हैं, इसलिए सभी यमुना भक्त हवन के माध्यम से सभी बाधाओं को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं, हमने खासतौर पर चंद्र देव से आशीर्वाद मांगा है आहुति देकर। डा देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि चंदा मामा इस बार हमें कतई निराश नहीं करेंगे और हम निश्चित ही कामयाब होंगे,
हवन पूजा में निधि पाठक, पद्मिनी अय्यर, चतुर्भुज तिवारी, शशिकांत उपाध्याय, प्रशांत कौशिक, आदि शामिल हुए, इस अवसर पर श्री नंदन श्रोत्रिय ने यमुना जी की विशेष आरती कराई।
______________________________
स्वर गुंजन कजरी कार्यशाला 
आगरा। दुर्गा मंदिर अशोक नगर में स्वर गुंजन कजरी कार्यशाला में श्री मोहन पांडेय भ्रमर जी द्वारा रचित मिर्जापुरी कजरी जिसके बोल थे-भावे सावन के रिमझिम फुहार पिया आइल बहार पिया ना एवं श्री रमेश सिंह दीपक जी के द्वारा रचित रक्षाबंधन गीत-आइल आइल राखी के तिउहार भईया परदेशी ना अइले को अंतर्राष्ट्रीय लोकगायक राकेश उपाध्याय ने प्रशिक्षण ले रहे कलाकारों को बड़े मनोयोग से सिखाया।
प्रशिक्षक राकेश उपाध्याय कहते हैं कि इस कार्यशाला में सीखने के लिए ये बच्चे गाँव से चलकर आ रहे हैं एवं विश्वविद्यालय में भी पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भाग ली हैं। यह 10 दिवसीय कार्यशाला निःशुल्क आयोजित थी स्वर गुंजन की ओर से।जिन्होंने भाग लिया उनमें मनीष श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, जितेंद्र पासवान, सुमित पासवान, लक्ष्मी पासवान, कर्शनेश्वरी उपाध्याय, कुलदीप उपाध्याय, खुशी मिश्रा,बिगोनि निषाद,दिलीप निषाद,व्यास शर्मा,गौतम मद्धेशिया, प्रतिज्ञा उपाध्याय एवं धनंजय उपाध्याय ने भाग लिया। स्वर गुंजन की ओर से लोकगायक राकेश उपाध्याय ने आभार प्रकट किया।
__________________________
अंडर-19 बालक हॉकी में दूसरे दिन भी चले मुकाबले 
आगरा। सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित अरविंद मिश्रा और डॉक्टर प्रदीप मिश्रा मेमोरियल हॉकी अंडर-19 बालक प्रतियोगिता का जिसमें दूसरे दिन के मैचों के अतिथि के रूप में श्री विनोद बंसल (डायरेक्टर जॉन मिल्टन स्कूल), संजय गौतम (सचिव आगरा हॉकी) मनोज शर्मा और संदीप यादव मौजूद रहे।
आयोजन सचिव शकील खान ने बताया दूसरे दिन का प्रथम मैच ग्रास रूट और गाजियाबाद के मध्य खेला गया जिसमें ग्रास रूस की टीम ने 9-2 से विजय प्राप्त की दूसरा मैच कोटा और जॉन मिल्टन आगरा के मध्य खेला गया जिसमें जॉन मिल्टन ने 4-2 से विजय प्राप्त की तीसरा मैच भीलवाड़ा हॉकी अकादमी और राधा वल्लभ आगरा के मध्य खेला गया जिसमें राधा वल्लभ ने  3-1 से विजय प्राप्त की आयोजन संयोजक मोहम्मद खलील ने बताया चौथा मैच सोनीपत साईं और ग्वालियर के मध्य खेला गया जिसमें सोनीपत साईं 4-2 से विजय प्राप्त की पांचवा मैच ग्रासरूट और राधा बल्लभ आगरा के मध्य खेला गया जिसमें राधा वल्लभ आगरा ने 3-1 से विजय प्राप्त की छठवा मैच जॉन मिल्टन आगरा और सोनीपत साईं के बीच खेला गया जिसमें सोनीपत साईं ने 5-2 से विजय प्राप्त की आयोजन अध्यक्ष ऋषि अवस्थी ने बताया कल सेमीफाइनल के मैच सुबह 7:00 बजे से खेले जाएंगे और फाइनल मैच शाम 4:00 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा
इस प्रतियोगिता के दौरान सौरभ विठ्ठल शाहिद अंसारी अमिताभ गौतम राजीव शोइंग धर्मेंद्र बघेल आमिर उल्लाह मनोज कुशवाह मनोज भारद्वाज के पी सिंह पूर्व हॉकी कोच शाहरुख मलिक विकास शर्मा मोहित सिंह आदि मौजूद रहे।
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments