बेटे के दोस्त ने लगा दिया कारोबारी को पचास लाख का चूना

आगरा, 31 अगस्त। शहर के एक कारोबारी को उसके बेटे के दोस्त ने ही लगभग पचास लाख रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित व्यापारी ने कमला नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुटी है। 
इस मामले में पीड़ित वैभव एंक्लेव निवासी कृष्णपाल सिंह ने दिल्ली निवासी मयंक, उसके पिता विजेंद्र सिंह और बहनोई रोहतक (हरियाणा) निवासी विकास सिवाच को नामजद किया है।
बताया गया है कि कृष्णपाल सिंह कंस्ट्रक्शन के सामानों का कारोबार करते हैं। उनका बेटा अनुराग वर्ष 2015-2019 में नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहा था। वहां मयंक नामक युवक भी पढ़ता था। उसने अनुराग से अपने बहनोई विकास की वर्टिकल एलिवेटर, जो लिफ्ट लगाने का कार्य करती है, उस फर्म में निवेश करने पर मोटे मुनाफे का आश्वासन दिया।
कृष्णपाल ने विश्वास करते हुए 49.70 लाख रुपये लगा दिए। मगर, कुछ दिन बाद ही उन्हें धोखाधड़ी का पता चला। उन्होंने रकम वापस मांगी। इस पर आरोपियों ने 10 व पांच लाख के दो चेक दिए। इनमें से 10 लाख का चेक बाउंस हो गया। इस बारे में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कमला नगर विपिन गौतम ने कहा कि साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments