प्रयागराज और आगरा के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस का प्रस्ताव
आगरा, 30 अगस्त। रेलवे ताजनगरी से जोड़ कर एक और सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी कर रहा है। यह ट्रेन प्रयागराज से आगरा के बीच चलाने का प्रस्ताव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर रेल रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुके हैं। उनके ऐलान के बाद रेलवे बोर्ड दिल्ली नई नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के मद्देनजर सभी जोनों से रिपोर्ट मांगी है।
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) मुख्यालय ने अपनी रिपोर्ट के साथ प्रयागराज आगरा रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में यूपी टूरिज्म विभाग के आंकड़ों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया गया है कि संगम नगरी प्रयागराज और आगरा रूट पर इस ट्रेन का संचालन क्यों जरूरी है। ट्रेन के संचालन से होने वाले फायदे की भी जानकारी दी गई है।
उत्तर मध्य रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमार्शियल मैनेजर प्रभात रंजन की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि प्रयागराज और आगरा दोनों ही शहर पर्यटन के लिए मशहूर हैं। धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। करीब 452 किलोमीटर के इस रूट पर दोनों शहरों को जोड़ने वाली लग्जरी ट्रेन होनी चाहिए। कम समय में सुविधाजनक सफर मिलेगा तो टूरिज्म बढ़ेगा। इससे दो पर्यटन स्थल जुड़ जाएंगे। प्रस्ताव में यूपी टूरिज्म का आंकड़ा देकर बताया गया है कि प्रयागराज में प्रतिदिन 28,464 तो आगरा रोज 71,362 पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड है।
प्रस्ताव में प्रयागराज-आगरा कैंट वंदे भारत को प्रयागराज जंक्शन से कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला जंक्शन होते हुए आगरा कैंट तक ले जाने का सुझाव दिया गया है। पूरी यात्रा पांच से छह घंटे में पूरा होने की बात कही गई है।
__________________________
Post a Comment
0 Comments