वाराणसी और स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ फाइनल में
आगरा, 15 अगस्त। वाराणसी मंडल और स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीमें यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान के अनुसार, फाइनल मुकाबला बुधवार को प्रातः 10:30 बजे से खेला जायेगा तथा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर करेंगे। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद होंगे।
आज पहला सेमीफाइनल मैच वराणसी मण्डल बनाम विन्ध्यांचल मण्डल खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 3-0 से विजयी रही। उसकी तरफ से पहला गोल 18वें मिनट पर नितिन यादव द्वारा तथा दूसरा गोल 22 वें मिनट पर ओसाफ खान द्वारा तीसरा गोल 57वें मिनट पर सुरेन्द्र सिंह ने किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच अयोध्या मण्डल बनाम स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज की टीम 3-0 से विजयी रही। स्पार्ट्स कालेज की तरफ से रचित ने 15 वें तथा 40वें मिनट में लगातार दो गोल किये, वहीं कृष्णा ने 52वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 से विजयी बनाया।
_______________________
Post a Comment
0 Comments