खबरें आगरा की..........

व्यापारियों ने एडीजी पुलिस को बताई समस्याएं
आगरा, 29 अगस्त। उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आज एडीजी पुलिस आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ से मुलाकात की और व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।
एडीजी ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे  ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर लगाए जाने के लिए कहा, जिससे पुलिस डिपार्टमेंट को अपराधियों तक पहुंचने में आसानी हो और जनपद में क्राइम कंट्रोल किया जा सके। 
उन्होंने बताया कि आगरा स्मार्ट सिटी द्वारा नई योजना के तहत व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में लगे हुए कैमरे की डीवीआर को स्मार्ट सिटी के ऑफिस से इंटीग्रेटेड किया जाएगा। व्यापारियों की दुकानों पर रोड की तरफ लगे हुए कैमरे आगरा स्मार्ट सिटी ऑफिस से जोड़ दिए जाएंगे, जिससे भविष्य में कभी भी कोई घटना होती है तो पुलिस को जांच में आसानी रहेगी।
प्रदेश अध्यक्ष विनय कामरा एवं सदस्यों ने एडीजी से आने वाले त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए रात्रि आठ बजे से व्यापारियों के घर लौटते वक्त चेकिंग अभियान एवं शहर में घुड़सवारों द्वारा सुरक्षा की व्यवस्था का अनुरोध किया। व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकों को सुचारू रूप से चालू किए जाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान संजीव गोयल, विजय ज्ञामलानी और राजीव अग्रवाल उपस्थित रहे।
___________________
चैंबर ने की यातायात समस्याओं पर चर्चा
आगरा। नेशनल चैम्बर का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अध्यक्ष राजेश गोयल के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय वर्मा से मिला। इस दौरान शहर में यातायात जाम से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा एवं समाधान पर चर्चा हुई। समस्याओं के समाधान पर भी सहमति बनी।
गौरतलब है कि गत सप्ताह समस्याओं को। लेकर चैम्बर के एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय भूतल सड़क परिवाहन मंत्री नितिन गडकरी से मिला था। उन्हीं विषयों को गति प्रदान करने के लिए आज उपरोक्त मुलाकात की गई। चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल में मनोज बंसल, सीताराम अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल सम्मिलित थे।
___________________________
अधिवक्ता सरोज यादव ने की हापुड़ लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग
आगरा। हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद की प्रत्याशी सरोज यादव एडवोकेट ने भर्त्सना करते हुए पूरे मामले की उच्च न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश द्वारा जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त दंड की मांग उठाई है। 
एक बयान के उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है और इसी से बौखलाई सत्ता और प्रशासन न्याय के प्रहरियों पर बर्बर लाठीचार्ज कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस समय घनघोर जंगल राज कायम है। उन्होंने अधिवक्ताओं से सड़क पर उतर कर आंदोलन करने का आह्वान किया।
___________________________
शैलेंद्र स्मृति संगीत संध्या: जीना इसी का नाम है
आगरा। भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में सिने  गीतकार शैलेंद्र को समर्पित संगीत संध्या का आयोजन ग्रीन हाउस पर किया गया।
इस मौके पर प्रोफेसर आन्श्वना  सक्सेना, सुशील सरित, सुभाष सक्सेना ने जीना इसी का नाम है, झूमती चली हवा याद आ गया कोई,याद ना जाए बीते दिनों की, दोस्त दोस्त ना रहा, जहां में जाती हूं वहीं चले आते हो, ओ सजना बरखा बहार आई आदि गीतों को प्रस्तुत किया। परमानंद जी ने संगत की।
शुभारंभ डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने किया। की सरस्वती वंदना से हुआ। डा रमेश आनंद ,असीमानंद, चंद्रशेखर
और जगमोहन गुप्ता ने उद्गार व्यक्त किये। धन्यवाद ज्ञापन सुधीर शर्मा ने किया।
__________________________________
इरा मॉडल स्कूल में मना रक्षाबंधन पर्व
आगरा, 29 अगस्त। पुरानी विजय नगर कॉलोनी स्थित इरा मॉडल स्कूल में मंगलवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
शिक्षिकाओं के सहयोग से बच्चियों ने बालकों के तिलक कर उनके रक्षासूत्र बाँधा और उन्हें मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और भाइयों ने बहनों को उपहार प्रदान किये। स्कूल प्रांगण में विद्यार्थियों के लिए राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी, जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक राखियाँ बना कर सबको मोहित कर दिया।
इसके उपरांत विजयी प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र प्रदान किये गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या इरा शर्मा ने सभी बच्चो एवं शिक्षिकाओं को रक्षाबंधन की बधाई दी और विद्यार्थियों को इस पर्व का महत्व बताते हुए आपसी प्रेम व सहयोग का मतलब समझाया। कार्यक्रम का संचालन अंजलि व अनुज द्वारा किया गया।
_______________________






ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments