खबरें आगरा की.......

महिला बंदियों और बच्चों को बांटा सामान
आगरा, 19 अगस्त। कारागार बंदी जीवन सुधार न्याय एवम उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति द्वारा जिला जेल आगरा में 30 महिलाओं बंदियों के लिए अंडर गारमेंट, सलवार सूट, तौलिया आदि तथा दस छोटे बच्चे के लिए कपड़े, चप्पल, बिस्किट, चॉकलेट खिलौने आदि की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में आर्थिक सहायता विमल गुप्ता, निखिल अग्रवाल, महेश सिंघल, अशोक अग्रवाल, धर्मेंद्र द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार जेल मंत्री की धर्मपत्नी उपस्थित रहीं। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जिला मंत्री आलोक आर्य, सह मंत्री पुष्पेंद्र सिसोदिया, गौरव गुप्ता, राहुल वर्मा, शांति सेना की अध्यक्ष वत्सला प्रभाकर, पल्लवी सिसौदिया,  रीता भट्टाचार्य, रीता कपूर, फैंसी थॉमस, नीतू सिंह आदि उपस्थित रहीं।
_________________________
गुड्स कैरियर एसोसिएशन ने विधायक को दिया ज्ञापन
आगरा। गुड्स कैरियर एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल नए ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रियायती दरों पर शासन से भूमि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर एत्मादपुर विधायक डा धर्मपाल सिंह से मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ट्रांसपोर्टरों को शहर से बाहर कुबेरपुर के आसपास ट्रांसपोर्ट नगर के लिए रियायती दरों पर जगह उपलब्ध करवाने के प्रयास करें। 
विधायक ने इस संदर्भ में लखनऊ शासन के पास जानकारी देकर भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में रमेश शर्मा, दीपक शर्मा, नरेश वर्मा, बंटी ग्रोवर, गुरदयाल सिंह बेदी शामिल थे।
_________________________
अंडर-19 बालक हॉकी के पहले दिन हुए छह मुकाबले
आगरा। सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित प्रथम अरविंद मिश्रा और डॉ प्रदीप मिश्रा मेमोरियल अंडर-19 बालक हॉकी आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुई।
प्रथम मैच जी.के.जी इंटरनेशनल स्कूल और भीलवाड़ा एकेडमी के मध्य खेला गया जिसमें भीलवाड़ा  एकेडमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8-1 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा और ग्वालियर रेलवे अकादमी  के मध्य खेला गया, जिसमें ग्वालियर ने 9-3 से विजय प्राप्त की। तीसरे मैच में कोटा और सोनीपत के मध्य खेला गया सोनीपत जिसमे अकादमी ने 4-0 से विजय प्राप्त की।
चौथा मैच में जे के जी इंटरनेशनल स्कूल और राधा वल्लभ के मध्य खेला गया इसमें राधावल्लभ स्कूल ने 12-0 से विजय प्राप्त की। पांचवां मैच ग्रासरूट हॉकी और भीलवाड़ा अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें भीलवाड़ा ने 8-0 से विजय प्राप्त की। आखिरी मैच कोटा और ग्वालियर के मध्य खेला गया जिसमें ग्वालियर में 9-3 से विजय प्राप्त की।
आयोजन अध्यक्ष ऋषि अवस्थी ने बताया कि कल प्रातः 7:00 बजे से दूसरे दिन के मैच खेले जाएंगे या प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेली जा रही है इसमें राष्ट्रीय स्तर की 8 टीम ने प्रतिभाग कर रही हैं।
आयोजन सचिव शकील खान ने बताया कि इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय हाकी के पूर्व खिलाड़ी हसरत कुरैशी और विशिष्ट अतिथि एक्साइज कमिश्नर धर्मेंद्र ने किया। ऑफिशियल की भूमिका में सुनील चौधरी, जावेद अल्ताफ, जावेद खान, बृजेश, धर्मेश सिंह, अजीज खान, रवि कुमार, शाहरुख मलिक, राहुल कुशवाहा थे।
_________________________
पर्यटन मंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन
आगरा। प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन जयवीर सिंह ने विगत दिवस लखनऊ में 5वें ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के पोस्टर का अनवारण किया।
फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने मंत्री जयवीर सिंह को बताया कि प्रदेश में बाहर से फिल्मों के शूटिंग के लिए आने से यहाँ के पर्यटन को बढ़ावा मिलता है साथ ही साथ ये रोज़गार सृजन का भी सशक्त माध्यम है। मुलाकात में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की सदस्य सुश्री आरती त्रिपाठी और आइसना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शंकर त्रिपाठी भी साथ थे।
_________________________
आईओसी ने की ट्रांसपोर्टर मीट 
आगरा, 19 अगस्त। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा ट्रांसपोर्टरों के लिए ट्रांसपोर्टर मीट का आयोजन संजय प्लेस स्थित एक होटल में किया गया। 
महाप्रबंधक गीतिका मेहरा, उप महाप्रबंधक सत्यजित गुईयां ट्रांसपोर्ट चेंबर के अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, ट्रांसपोर्ट यूनियन के महासचिव देवेन्द्र गुप्ता ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कम्पनी के अधिकारियों द्वारा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के विभिन्न उत्पादकों की जानकारी दी गई और ट्रांसपोर्टरों और पम्प डीलर को पट्टिका पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
_________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments