मंडलायुक्त के तीखे तेवर, बोलीं- आधे आगरा को बर्बाद कर रखा है
आगरा,02 अगस्त। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने शहर में चल रहे विकास कार्यों और स्मार्ट सिटी के कार्यों पर खासा असंतोष जताया। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद 218 सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। शहर के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, प्रमुख मार्ग तथा चौराहों पर अवैध अतिक्रमण की भरमार है। मंडलायुक्त ने जल निगम अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आपने आधे शहर को बरबाद कर के रखा है, कार्यशैली में सुधार लाएं नहीं तो आपके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
ऋतु माहेश्वरी आज बुधवार को मंडलायुक्त सभागार में अनधिकृत तथा अवैध अतिक्रमण, पार्किंग, अवैध वैडिंग, सेफ सिटी, अनियमित व अवैध कॉलोनी निर्माण, ट्रैफिक व्यवस्था आदि की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने जिलाधिकारी को नगर निगम, एडीए तथा ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीमें बनाकर सर्वप्रथम प्रमुख मार्गों व चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराने, अवैध वेंडर्स, दुकानों के आगे रेड मार्क लगाने, पार्किंग एरिया को रेड मार्क से चिन्हित कर दर सूची लगाने की प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए, उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही की प्रत्येक 15 दिन पर समीक्षा की जाएगी तथा संबंधित की जिम्मेदारी तय होगी।
मंडलायुक्त ने टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित करने तथा शहर के दर्शनीय स्थल, ऐतिहासिक इमारतों के बारे में जानकारी देने हेतु ऑडियो वीडियो म्यूजियम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों तथा मरम्मत के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के भी कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिन्दर सिंह, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद के अलावा मुख्य अभियंता लोकनिर्माण विभाग, जल निगम सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
________________________________
Post a Comment
0 Comments