ट्रांसपोर्टर्स शहर से बाहर शिफ्ट होने को तैयार बशर्ते.....
आगरा, 27 अगस्त। कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को एडीएम सिटी अनूप कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों की बैठक में ट्रांसपोर्टरों को यमुना किनारे मार्ग से ट्रांसपोर्ट नगर शिफ्ट करने पर विचार किया गया।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों के पदाधिकारियों ने कहा कि समस्याएं दूर कर दी जाएं तो सभी व्यापारी शहर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बैठक में अपनी समस्याओं को बिंदुवार रखा।
1. वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर का 1976 में निर्माण हुआ था उस समय छह पहिए वाला वाहन सबसे बड़ा होता था। वर्तमान में मल्टी एक्सल/ ट्रेलर /कंटेनर आदि वाहन 24 से 28 पहिए होते हैं, जिनका संचालन वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर के रोड साइज पर संभव नहीं है, इसलिए नया ट्रांसपोर्ट नगर बनाना ही एकमात्र विकल्प है।
2. सभी ट्रांसपोर्टर शहर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं यदि सभी को एक साथ/एक ही स्थान पर/रियायती दरों पर/उचित माप के भूखंड उपलब्ध कराए जाएं।
3. वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण मानक में इंदौर नंबर वन पर एवं आगरा नंबर दो पर है इससे यह सुनिश्चित है कि शहर में स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियां/वाहन वायु प्रदूषण का कारण नहीं हैं।
4. वर्तमान ट्रांसपोर्ट नगर की हालत दयनीय है सड़क सफाई/जल व्यवस्था/लाइटिंग/सुरक्षा व्यवस्था/ड्रेनेज सिस्टम आदि सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं। सभी पार्किंग दलदल बन चुकी हैं। कुछ सीसी रोड डेढ़ फीट ऊपर होने के करण समस्त साइड रोड़ों पर पानी भर जाता है जिससे ट्रांसपोर्ट नगर के पास की दुकानों में एक दिन में ही लाखों रुपये की छति होती है।
बैठक में एसीएम द्वितीय दिनेश कुमार, डिप्टी कमिश्नर राहुल द्विवेदी, एआरटीओ ललित कुमार, पीटीओ अमित वर्मा एवं ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, दीपक शर्मा, रमेश शर्मा, हुकुम सिंह, अभिषेक गोयल, राजेश नंदा आदि उपस्थित रहे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments