खबरें आगरा की........

सीबीएसई स्कूलों में 75% बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य 
आगरा, 31अगस्त। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों में छात्र, छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। स्कूलों की संस्था अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस बारे में सीबीएसई ने परिपत्र और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है जिसमें बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कम से कम 75% उपस्थिति अनिवार्य निर्धारित की गई है। 
परिपत्र में कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन द्वारा दर्ज की जानी चाहिए। विद्यार्थी के अनुपस्थित रहने पर यह सूचना आधे घंटे के अंदर अभिभावक को प्रेषित की जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रिल्यूड स्कूल में कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगा दी गई है। एक अप्रैल से 31 अगस्त, 2023 तक की विद्यार्थियों की उपस्थिति की क्या स्थिति है, यह सूचना भी अभिभावकों को शीघ्र प्रेषित कर दी जाएगी। सीबीएसई द्वारा छात्रों की उपस्थिति की जाँच के लिए कभी भी औचक निरीक्षण किया जा सकता है। 
______________________________
भाई को नहीं मिली छुट्टी तो बहन ने बीच सड़क पर बांधी राखी
आगरा, 31 अगस्त। रक्षाबंधन पर भाई बहन के प्रेम के बंधन की एक अनूठी तस्वीर देखने को मिली। यहां ईदगाह बस अड्डे पर तैनात परिचालक रनवीर सिंह अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। उनकी बहन ने अपना धर्म को निभाते हुए बीच रास्ते में ही भाई को राखी बांधी और रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया।
त्योहार पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के चालक और परिचालकों के अवकाश को स्थगित कर दिया। जिसकी वजह से ड्यूटी पर तमाम चालक और परिचालक अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिए घर नहीं जा पाये। ईदगाह बस डिपो की बस संख्या यूपी 85 एजे 8529 के परिचालक रनवीर सिंह आगरा दिल्ली ग्वालियर बस पर तैनात है। रनवीर ने सोचा कि अगर वह बस के साथ दिल्ली निकल गए तो लौट कर आने में राखी बंधवाने का मुहूर्त निकल जाएगा। ऐसे में रनवीर ने अपनी बहन को बीच रास्ते में ही बुला लिया और बहन ने अपना धर्म निभाते हुए भाई को सड़क पर ही राखी बांधी। साथ ही भाई ने बहन को उपहार रूप में कुछ पैसे भी दिए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में परिचालक रनवीर सिंह ने बताया कि ड्यूटी से छुट्टी नहीं मिल पा रही है। सवारियां ज्यादा निकल रही हैं, ऐसे में घर नहीं जा पा रहे थे और इसी वजह से बहन को रास्ते में ही बुला लिया। वीडियो में बहन का कहना है कि मैं हर साल अपने भाई को रक्षाबंधन पर राखी बांधती हूं लेकिन इस बार भाई को नौकरी की व्यस्तता के चलते घर आने में समस्या हो रही थी लेकिन वजह से मेरा मन नहीं माना। मैं अपने भाई के पास दौड़ी चली आई। 
________________________
पचकुइयां भुजरिया मेले में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
आगरा, 31 अगस्त। पचकुइयां चौराहे पर गुरुवार को भुजरिये मेले का शुभारम्भ केन्द्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक विजय शिवहरे, भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अशफाक सैफी, महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान, महानगर उपाध्यक्ष भाजपा राजकुमार गुप्ता, पार्षद रेनू गुप्ता भी उपस्थित रहे।
पचकुइयॉ व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुनेन्द्र जादौन एवं आयोजन समिति के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए राजीव सक्सेना, प्रदीप खंडेलवाल, अनिल जैन, विष्णु कटारा, मोनिका अग्रवाल, आश्वी गांधी, विनीता अरोड़ा, संगीता, श्रुति सिन्हा आदि का सम्मान किया गया।
आयोजन समिति ने मेंहदी और गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूजा, द्वितीय स्थान पर डोली एवं तृतीय स्थान पर अंजू रहीं। जबकि गीत प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेक्ता, द्वितीय स्थान पर लवली प्रजापति एवं तृतीय स्थान पर भक्ति रहीं। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
____________________________
अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, फूंका पुतला
आगरा, 31 अगस्त। हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर  लाठीचार्ज के खिलाफ गुरुवार को जनपद एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान न्यायालय के गेट न. दो पर सभा हुई। पुलिस प्रशासन का पुतला फूंका गया। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी एसीएम को सौंपा गया। 
सभा को सुरेंद्र लाखन, दुर्गविजय सिंह भैया, सरोज यादव, अजय चौधरी, भारत सिंह, नितिन वर्मा, अरुण पचौरी, अनूप शर्मा, मुकेश शर्मा, दिनेश पाठक आदि ने संबोधित किया। डॉ हरिदत्त शर्मा, सुनील वशिष्ठ,  अशोक भारद्वाज, राजेश यादव, तेज सिंह बघेल, डी एस वर्मा, हेमंत भारद्वाज, अर्जुन सिंह, मनोज शर्मा,  विजय वर्मा, साइना खान, संगीता, शबनम, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता करतार सिंह भारती ने और संचालन वीरेंद्र फौजदार ने किया।
___________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments