खबरें आगरा की......

पर्यटकों के लिए एकीकृत बस सेवा शुरू होगी
आगरा, 30 अगस्त। शहर में पर्यटकों की सुविधा के लिए जल्द ही एकीकृत बस सेवा शुरू की जायेगी। फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पांच बसें चलाई जाएंगी। ये बसें आगरा के प्रमुख पर्यटक स्थलों को कवर करेंगी। बुधवार को बस सेवा को लेकर मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में तय किया गया कि शहर में पर्यटन के विकास तथा पर्यटकों को उच्चस्तरीय सुविधा प्रदान किए जाने के लिए सभी ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थलों को एकीकृत बस सेवा से जोड़ा जाएगा। बैठक में एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्मार्ट सिटी से पांच बस चलाए जाने के लिए मंडलायुक्त के सामने प्रेजेंटेशन दिया गया। इसमें जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल जैसे ताजमहल, आगरा फोर्ट, एत्माउद्दौला, सिकंदरा, चौपाटी सहित अन्य दर्शनीय स्थल व बाजारों को समाहित किया गया है। इसके लिए 114 किमी का रूट निर्धारित किया गया है।
बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी ऐप से टिकटिंग व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा पिकअप तथा ड्रॉप प्वाइंट की व्यवस्था होगी। स्टॉप, ब्रांडिंग तथा टूरिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा गाइड की उपलब्धता तथा पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मंडलायुक्त ने इस रूट के दो सर्किट में बनाए जाने पिकअप तथा ड्रॉप प्वाइंट निर्धारित कर उन्हें विकसित करने की कार्य योजना बनाने को कहा। उन्होंने बस संचालन के लिए प्रबंधन, सुरक्षा, दी जाने वाली सुविधाओं, गाइड्स, ब्रांडिंग टिकट व्यवस्था, चार्जिंग प्वाइंट, प्रोजेक्ट कोस्ट को कार्य योजना को संशोधित कर दोबारा प्रस्तुत करने के लिए कहा। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, सचिव गरिमा सिंह आदि मौजूद रहे।
___________________
आगरा के भाई-बहन का पीसीएस-जे में चयन
आगरा, 30 अगस्त। पीसीएस जे की परीक्षा में जिले के भाई-बहन ने भी स्थान बनाया है। एक साथ भाई-बहन के चयन पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है।
खंदौली के नगला अर्जुन में रहने वाली शैलजा की 51वीं रैंक आई है जबकि उनके भाई सुधांश की 276वीं रैंक है। इनके पिता आरबी मौर्य भी सेवानिवृत न्यायाधीश है जबकि शैलजा के बड़े भाई अर्जित सिंह भी भदोही में सिविल जज के पद पर हैं।
_______________________________
आगरा के बालकों और बालिकाओं ने जीती मंडलीय तैराकी 
आगरा, 30 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई मण्डलीय तैराकी प्रतियोगिता में चार जनपदों की टीमों ने भाग लिया। आगरा जनपद ने बालक वर्ग में सर्वाधिक 101 अंक प्राप्त करने के साथ बालिका वर्ग में भी सर्वाधिक 25 अंक हासिल किए और दोनों वर्गों में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालक वर्ग में मथुरा वर्ग 74 अंक प्राप्त कर उपविजेता बना। बालिका वर्ग में भी मथुरा 16 अंक प्राप्त कर उपविजेता बना। आगरा की अनन्या ने पाँच गोल्ड प्राप्त किये। पुरस्कार वितरण हरपाल सिंह चाहर व मण्डलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार ने किया। इस अवसर पर संजय नेहरू, उपमा सिंह, पंकज कुमार, विजेन्द्र सोलंकी, सौरभ गुप्ता, मनमोहन सिंह चाहर पूनम राठौर राम प्रकाश यादव, मनीष उपाध्याय कुलदीप सिह, दीपक भदौरिया, रचना चौधरी उपस्थित रहे। रैफरी राजेश गुप्ता, रवि प्रकाश, भदौरिया के.पी. सिंह रहे।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments