बहुरेंगे सदर बाजार और संजय प्लेस के दिन

- मंडलायुक्त ने दोनों स्थलों का निरीक्षण कर दिए अधिकारियों को निर्देश
आगरा, 23 अगस्त। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी तथा जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बुधवार को सदर बाजार, एमजी रोड, संजय प्लेस व्यावसायिक क्षेत्र, जनकपुरी आयोजन स्थल का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने एकलव्य स्टेडियम की दीवार पर लगे अत्यधिक विज्ञापन स्टैंड पर नाराजगी व्यक्त की।
क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर उन्होंने कैंटोनमेंट के सीईओ को मौके पर ही तलब किया तथा कार्यों के बारे में जानकारी ली। जीसी शिवहरे रोड के सौंदर्यीकरण कराने हेतु एडीए की सचिव को निर्देश दिए गए, जल भराव तथा नए बने नाले की समस्या समाधान हेतु एडीए,नगर निगम, पीडबल्यूडी की संयुक्त तकनीकी टीम द्वारा जांच करने, लावारिश पशुओं को पकड़ने हेतु नगरनिगम को निर्देश दिए। 
मंडलायुक्त ने तत्पश्चात संजय प्लेस व्यावसायिक क्षेत्र पहुंचकर जूता मार्केट, कपड़ा मार्केट, जनकपुरी का पैदल निरीक्षण निरीक्षण किया। जनकपुरी आयोजन समिति तथा संजय प्लेस की विभिन्न एसोसिएसन ने मंडलायुक्त महोदया के समक्ष जल भराव, सीवेज, नगर निगम का कार्यालय खोले जाने,समुचित पार्किंग, स्ट्रीट लाइट, पेड़ों की छटायी कराने, वेंडिंग जोन, सड़क व फुटपाथ मरम्मत, शौचालय, डलावघर हटाने जैसी मूलभूत समस्याओं को रखा।
मंडलायुक्त ने जलकल विभाग के अधिकारियों को मौके पर तलब कर 01 माह में जहां सीवेज लाइन नही है वहां लाइन डालने तथा जिन दुकानों के सीवेज कनेक्शन नहीं है उन्हें कनेक्शन देने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त महोदया द्वारा हर मार्केट में कम से कम 30 टॉयलेट और फसाड लाइट और जनकपुरी आयोजन से पूर्व समस्त कार्य गुणवत्ता से पूर्ण करने व इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी लेने हेतु नगर निगम तथा संबंधित विभागों को निर्देशित किया।
निरीक्षण में नगरायुक्त श्री अंकित खंडेलवाल, एडीए सचिव गरिमा सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक अरूण चंद सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा सदर बाजार, संजय प्लेस की व्यापारिक एसो. तथा जनकपुरी आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।
________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments