खबरें आगरा की.......
आगरा, 28 अगस्त। रेस्पेक्ट एज इंटरनेशनल द्वारा पुष्पांजलि कॉलेज आफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज प्रांगण में वरिष्ठ जन दिवस के उपलक्ष्य में "मेरी नर्स मेरी बिटिया, मेरा दर्द जाने मेरी बिटिया" कार्यक्रम का आयोजन किया। समिति के सह संस्थापक डॉ गिरीश सी गुप्ता ने संस्था के कार्यों की चर्चा की। कार्यकारी अध्यक्ष बीडी अग्रवाल ने युवा पीढ़ी को वरिष्ठ जनों के अनुभवों से प्रेरणा लेने पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि अनुराग जैन ने वरिष्ठ जनों से जीवन को उत्साहपूर्वक जीने के गुण सीखने को कहा।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की वास्तविकताओं का चित्रण किया। बागबान मंचन ने सभी दर्शकों को अत्यंत मुग्ध कर दिया।
कॉलेज के निदेशक राजेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। दीपक प्रहलाद अग्रवाल, जेपी शर्मा, पुष्पा अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, लिली अग्रवाल, एस मिश्रा, एस के जैन, देवेंद्र शर्मा, अनिल जैन, वीरेंद्र महाजन, राजकुमार अग्रवाल उपस्थित रहे।
_____________________________
आगरा, 28 अगस्त। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगर निगम के आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने सोमवार को जी-20 रूट का निरीक्षण किया।
माना जा रहा है कि सितंबर माह में नई दिल्ली में होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले कई राष्ट्राध्यक्ष ताजमहल का अवलोकन करने आगरा भी आ सकते हैं। इसके मद्देनजर उनके सम्भावित रूट को दुरुस्त करने की तैयारियां की जा रही हैं।
मेयर और नगर आयुक्त ने रूट पर हुए पेंटिंग कार्यों को पुनः दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वर्टिकल गार्डन एवं उन पर लगी लाइटों को ठीक करने को कहा। साथ ही वहां उगी घास को भी कटवाने के निर्देश दिए। टूटे पौधों को बदलने को कहा। सड़क पर से अवैध अतिक्रमण एवं अवैध विज्ञापनों, होर्डिंग्स को हटाने के भी आदेश दिए। अपर नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
_____________________________
आगरा, 28 अगस्त। नगर निगम द्वारा लगाये जा रहे अनाप-शनाप गृहकर एवं जल मूल्य एवं सीवर टैक्स के विरोध में उद्यमियों और व्यापारियों ने सोमवार को चैम्बर भवन में विरोध प्रदर्शन किया।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि नगर निगम द्वारा गृहकर प्रणाली को तर्कसंगत नहीं बनाया गया है। औद्योगिक एवं व्यावसायिक भवनों के बहुत प्रकार हैं। कारखाना, दुकान, अस्पताल, स्कूल, होटल, आफिस, बैंक, मॉल आदि और इन सबकी अपनी-अपनी अलग-अलग परिस्थितियां हैं। अतः इन सभी के लिए अलग-अलग कानून होना चाहिए। वर्तमान में नगर निगम द्वारा औद्योगिक एवं व्यावसायिक भवनों पर गृहकर के जो नोटिस भेजे गये है, वे कई प्रकार से तर्कसंगत नहीं हैं।
गोयल ने बताया कि सारे तर्कों के सम्बन्ध में ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा आ रहा है। पूर्व अध्यक्ष प्रेम सागर अग्रवाल ने भी विरोध जताया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, श्रीकिशन गोयल, रवीन्द्र अग्रवाल, गोविन्द प्रसाद सिंघल, संजय खंडेलवाल, विष्णु कुमार गर्ग, अतुल मित्तल, कमलनयन, सुरेशचन्द बंसल, विनय मित्तल, राकेश चौहान उपस्थित थे।
_____________________________
आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने बांट एवं माप विभाग के अधिकारियों के साथ होटल विजय विलास दयालबाग में एक बैठक में भाग लिया। बैठक में बांट एवं माप विभाग के सहायक नियंत्रक सौरभ श्रीवास्तव जी ने उपस्थित व्यापारियों व उपभोक्ता को नई जानकारी दी और बताया कि बांट-माप के सत्यापन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकेंगे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापार संगठन एवं विभाग से लाइसेंस प्राप्त विक्रेता, निर्माता, मरम्मतकर्ताओ के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करना था। बैठक में वरिष्ठ निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर राय ने भी विचार रखे। संचालन डॉ. चेतन अग्रवाल ने किया। बैठक में आगरा मंडल व्यापार संगठन के पवन बंसल, त्रिलोकचंद शर्मा, राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल, सुरेश चंद्र गर्ग, दुर्ग विजय सिंह भैया, सलीम जब्बार, प्रकाश अग्रवाल, चरणजीत टिम्मा, रचित सराफ, राजकुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सरिता गौतम एवं नीतू अग्रवाल भी शामिल थे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments