खबरें खेल जगत की.........
आगरा, 11 अगस्त। आगरा जनपद की टीमों ने आज यहां सम्पन्न हुई मंडलीय नेहरू हॉकी कप प्रतियोगिता में 17 वर्ष और 15 वर्ष बालक वर्ग के दोनों खिताब हासिल कर लिए। दोनों प्रतियोगिताओं में मथुरा उपविजेता रहा।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई इस प्रतियोगिता में आगरा ने 17 वर्षीय बालक हॉकी के फाइनल में मथुरा जनपद को 7-4 से हराया, जबकि 15 वर्षीय वर्ग में मथुरा को ही 6-1 से हराया। पुरस्कार वितरण जगदीप सिंह साहनी, वीरेंद्र सिंह, डॉ राजवीर सिंह, महेश चंद त्यागी, चौधरी हरपाल सिंह चाहर, मोहम्मद शरीफ, कफिल कुरैशी आदि ने संयुक्त रूप से किया। मास्टर हॉकी संघ के अध्यक्ष राजीव सोई ने विजेता तथा उपविजेता टीम को 1100-1100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ किशन कुमार यादव, राजीव सोई, नीलम यादव, भरत सिंह, शंकर देव तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अनिल कुमार, रवि प्रकाश, केपी सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, राजेश गुप्ता, महावीर प्रसाद अग्रवाल, पद्मावती बघेल, रश्मि, ममता शर्मा, राखी सिंह, कीर्ति अवस्थी, खुशबू चौधरी, लक्ष्मी नारायण यादव, भीमसेन सुनील कुमार रिनेश मित्तल उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुलदीप जैन ने किया। प्रतियोगिता का संचालन जिला प्रभारी संजय नेहरू ने किया। निर्णायक मंडल में अमिताभ गौतम अजय कुमार सिंह, धर्मेश राजपूत, अनुज कुमार, दिलीप शर्मा आदि थे।
____________________
आगरा, 11 अगस्त। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही प्रदेशीय बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को
पहला मैच स्पोर्टस कालेज बनाम आजमगढ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें 1-1 गोल से बराबर रही। दूसरा मैच गोरखपुर मण्डल बनाम लखनऊ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल 4-0 से विजयी रहा। तीसरा मैच प्रयागराज मण्डल बनाम बरेली मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें बरेली मण्डल 2-1 से विजयी रहा।
चौथा मैच मेरठ मण्डल बनाम झांसी मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें झांसी मण्डल 2-0 से विजयी रहा। पांचवा मैच वाराणसी मण्डल बनाम मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेल गया, जिसमें वाराणसी मण्डल 16-0 से धमाकेदार विजेता रही। छठा मैच अलीगढ मण्डल बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ मण्डल 1-0 से विजयी रहा।
_____________
Post a Comment
0 Comments