कार चालक द्वारा अचानक दरवाजा खोलने से बाइक सवार युवती की मौत

सांकेतिक फोटो
------------------------
आगरा, 12 अगस्त। फतेहाबाद रोड पर आज एक कर ड्राइवर द्वारा अचानक गेट खोल दिए जाने से बराबर में चल रही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। और बैक पर स्वर एक करीब 25 वर्षीया युवती की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बोदला निवासी 25 साल की खुशबू अपने भाई वीकेश और दो साल के बेटे के साथ बाइक से मायके बमरौली कटारा आ रही थी। ताज व्यू चौराहा, फतेहाबाद रोड पर बाइक के बराबर में चल रही कार का अचानक से ड्राइवर ने गेट खोल दिया। कार का गेट बाइक से टकराया, इससे बाइक अनियंत्रित हो गई। वीकेश के साथ ही बाइक पर बैठी खुशबू और उनका बेटा सड़क पर गिर गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, गंभीर घायल खुशबू और उनके बेटे को स्थानीय लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक खुशबू की मौत हो चुकी थी।
थाना ताजगंज के इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि बमरौली कटारा निवासी मनोज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि तेज गति से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी इससे खुशबू की मौत हो गई।
_______________
रेलवे ओवर ब्रिज पर धूं-धूं कर जल उठी कार
आगरा। थाना शमसाबाद क्षेत्र में आगरा रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर विगत रात लगभग 10:30 बजे एक लक्जरी कार धूं-धूं कर जल गई। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और आग को बुझाया। तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। 
कार चालक सुभाष देर रात आगरा से गांव पैंतीखेड़ा अपने घर जा रहे थे। तभी ओवरब्रिज पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार में आग लग गई। गनीमत रही कि आग लगते ही कार चला रहे सुभाष बाहर निकल आए। 
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments