खबरें आगरा की..........

कैलाश मंदिर घाट पर हुई यमुना आरती
आगरा, 21 अगस्त। कैलाश महादेव मंदिर घाट पर सोमवार को कैलाश मेले के दिन यमुना मां की आरती की गई। कल-कल बहती यमुना मां को देख लोग आनंदित हो रहे थे।
मुख्य अतिथि विकास राना ने 51 दीपों के साथ श्रद्धालुओं ने आरती की। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरि ने मंत्रोच्चार के बाद आरती करवाई। उन्होंने कहा कि यमुना के प्रति लोगों का लगाव बढ़ाने के लिए हर सोमवार को यमुना आरती का आयोजन किया जाता है। श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेट किया। सभी श्रद्धालुओं को यमुना को स्वच्छ करने का संकल्प भी दिलाया गया। 
सावन के चौथे सोमवार को यमुना मां भव्य हिंडोला सजेगा। आरती की जाएगी। इस मौके पर मुख्य रूप से अरुण श्रीवास्तव, अमित सारस्वत, गब्बर राजपूत, लंकेश, दीपक सारस्वत, नकुल सारस्वत आदि उपस्थित थे।
_______________________________
वरिष्ठ नागरिक दिवस हर्षोल्लास से मनाया 
आगरा, 21 अगस्त। संस्था गोल्डन ऐज के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक दिवस मित्तल मेंशन अमर विहार पर मनाया गया। लोकस्वर संस्था ने भी बुजुर्गों के अनुभवों, उनके आध्यात्मिक ज्ञान और व्यापारिक मार्गदर्शन का न केवल आनंद लिया, बल्कि उनसे बहुत कुछ सीखा।
गोल्डन ऐज के वरिष्ठ सदस्य आर्किटेक्ट शशि शिरोमणि द्वारा मीटिंग की शुरुआत सावन  के हरियाली तीज से जोड़कर और सावन की चार पंक्तियां पढ़कर शुरू किया। राम शरण मित्तल ने 60 साल के अपने व्यापारिक अनुभवों को शेयर किया।
शांति स्वरूप गोयल ने सावन के लोकगीत सुनाए। पूर्व विधायक सतीश चंद गुप्ता ने भक्ति गीत गाकर समा बांधा। अरविंद भारती ने मास्को में रह रहे अपने बेटे के साथ बिताए हुए दो महीने का अनुभव साझा किये। सभी सदस्यों ने फोटोग्राफी और टेबल टेनिस पिक्चर देखी। राजीव गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस सह मिलन में मिसेज शशि भूषण शिरोमणी, अमिताभ, शकुंतला जैन, मीरा, डॉ प्रमोद कुमार  सिन्हा, डॉ  ओमवती सिन्हा, अंजू अग्रवाल, डॉ किशन  चन्द  गुप्ता, समता  गुप्ता, हरप्रकाश  बंसल, डॉ शोभा  शर्मा, आभा  शर्मा, अरविन्द भारती, गायत्री गोयल व साक्षी जैन भी उपस्थित थीं।
_________________________________
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर रेलवे यूनियन ने भरी हुंकार
आगरा, 21 अगस्त। नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन सिस्टम तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के संयुक्त नेतृत्व में नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन ने एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो महासम्मेलन का आयोजन एरिया क्लब रेलवे सभागार भवन, कानपुर में किया गया, जिसमें आगरा मंडल से कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह के नेतृत्व में  दर्जनों  पुरानी पेंशन संघर्षशील रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।
आगरा मंडल के मंत्री राहुल चौरसिया ने केंद्र तथा राज्य कर्मचारियों को संदेश  देते हुए  आहवान किया कि यदि पुरानी पेंशन व्यवस्था चाहिए तो एक अक्टूबर  दिल्ली चलो। अमर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने की लड़ाई के साथ साथ रेलवे का निजीकरण रोकने के लिए आवाज उठानी पड़ेगी। 
पेंशन महासम्मेलन में आगरा मंडल से गौतम कुमार, नितिन साहनी, श्याम सुंदर शर्मा, नमन मौर्या, सुमित कुमार , हंसराज मीणा, लोकेश मीणा, अमित भारद्वाज, अमर सिंह यादव सहित दर्जनों रेलवे  कर्मचारियों ने भाग लिया।
_________________________________
लायंस क्लब ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम
आगरा। लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम लायंस क्लब चैरिटेबल सोसायटी अरतौनी पर किया गया। एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस केशव चौधरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
मुख्य अतिथि केशव चौधरी ने वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की परिकल्पना करना असंभव है अतः हर एक व्यक्ति को वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए हमारे धर्म में वृक्षों के पूजन का भी विधान है।
लाइंस क्लब ऑफ विशाल द्वारा इस अवसर पर 100 से अधिक पोधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में लायंस क्लब का आगरा विशाल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। सुशील गुप्ता द्वारा सभी आगंतुकों को लायंस क्लब का विशाल आगरा का परिचय दिया। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुनील बंसल ने वृक्षारोपण अभियान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ विशाल द्वारा लाइंस चैरिटेबल सोसायटी को एक घास काटने की मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन राकेश अग्रवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन लाइन अजय बंसल द्वारा दिया गया।
इस अवसर पर प्राची चौधरी, अनूप गुप्ता, अजय गुप्ता, सुशील अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, संजय बंसल, सुनील बंसल, चंदर महेश्वरी, संजीव अग्रवाल, नीति अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, उर्मिल, आदि ने भाग लिया।
_________________________________



 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments