संघ के दखल पर एकसाथ आए जनप्रतिनिधि!
- केंद्रीय मंत्री बघेल करेंगे अगुआई, विधायक खण्डेलवाल लेंगे सीएम से समय
आगरा, 30 अगस्त। एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रैक की मांग कर रहे सभी व्यापारियों ने अपने आंदोलन को नतीजे तक पहुंचाने के लिए अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सहारा लिया है। संघ के दखल पर जिले के अधिकांश विधायक, सांसद भी साथ आ गए हैं।
तय किया गया है कि आंदोलनकारी सभी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर शीघ्र ही लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे और मेट्रो के एलिवेटेड ट्रैक से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे। तय किया गया कि इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व स्थानीय सांसद और केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल करेंगे।
दरअसल मेट्रो को लेकर परेशान चल रहे व्यापारियों ने अपनी मांगों को मजबूती देने के लिए आरएसएस की शरण ली। संघ भारतीय जनता पार्टी की मातृ संस्था है। व्यापारियों को अहसास था कि संघ की पहल पर सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाया जा सकता है। हुआ भी यही, जिले में सह विभाग संघ संचालक की भूमिका निभा रहे विजय गोयल के जयपुर हाउस स्थित निवास पर पहुंचने का न्योता गया तो सांसद राजकुमार चाहर, महापौर हेमलता दिवाकर, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, धर्मपाल सिंह चौहान, बाबूलाल चौधरी, पक्षालिका सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, दर्जा प्राप्त मंत्री राकेश गर्ग आदि पहुंच गए। शहर से बाहर होने या व्यक्तिगत व्यस्तता के चलते केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेबी रानी मौर्य, विधायक डा जीएस धर्मेश, भगवान सिंह कुशवाह, छोटेलाल वर्मा नहीं आ पाए, लेकिन सभी ने मुद्दे को अपना समर्थन घोषित किया।
सांसद राजकुमार चाहर ने बैठक के दौरान केन्द्रीय मंत्री बघेल को फोन कर उनसे नेतृत्व करने की सहमति ली। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री से समय लेने का जिम्मा लिया। सभी ने एक स्वर से कहा कि वे इस मुद्दे पर व्यापारियों के साथ हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने पिछले साल "मंथन" कार्यक्रम के जरिए शहर के सभी जनप्रतिनिधियों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया था, लेकिन वे प्रयास पूरी तरह फलीभूत नहीं हो पाए थे।
संघ के साथ बैठक में समाजसेवी सुनील विकल ने एलिवेटेड मेट्रो के नुकसान के साथ-साथ भूमिगत मेट्रो के फायदे गिनाए। पूरे विषय को संघर्ष समिति के विपुल बंसल ने रखा। धन्यवाद समाजसेवी पूरन डावर ने दिया। बैठक का संचालन संजय गोयल (स्पीड कलर लैब) ने किया।
इस अवसर पर संघ के अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव शर्मा, प्रमोद चौहान, पंकज कुलश्रेष्ठ, दिलीप, पंकज खंडेलवाल, अशोक कुलश्रेष्ठ, वाई के गुप्ता, सुनील अग्रवाल, सरजू बंसल, राजेश हेमदेव, दिनेश पचौरी, आयुष कांत, आशीष अग्रवाल, स्पर्श बंसल आदि मौजूद रहे।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments