खबरें आगरा की........

महिला के शव को रात भर रौंदते रहे वाहन
आगरा, 24 अगस्त। थाना मलपुरा क्षेत्र के न्यू दक्षिणी बाईपास पर स्थित गांव मुढ़हेरा के समीप अज्ञात वाहन ने महिला को रौंद दिया। अंधेरे में शव सड़क पर ही पड़ा रहा। वाहन शव के ऊपर होकर गुजरते रहे। शव इतना क्षत-विक्षत हो गया था कि उसे समेटकर उठाना पड़ा। सड़क पर मांस के टुकड़े नजर आ रहे थे।
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत
दरोगा धीरज कुमार ने बताया गया कि रात को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। जिस हालत में शव मिला है, उससे आशंका जताई जा रही है कि एक के बाद एक कई वाहन शव को कुचलते हुए गुजर गए। इससे महिला का शव कई हिस्सों में बंट गया। शव के टुकड़े न्यू दक्षिणी बाईपास पर दूर तक बिखरे हुए थे। स्थानीय लोगों से सुबह पांच बजे घटना की जानकारी मिली। थाना पुलिस महिला के शव की पहचान का प्रयास कर रही है। अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
________________________________
विद्यालय में निकला छह फुट लंबा अजगर
आगरा। वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस. रैपिड रिस्पांस यूनिट ने रामबाग स्थित, चीनी का रोज़ा के पास सरकारी प्राथमिक विद्यालय से छह फुट लंबे अजगर का रेस्क्यू किया। समर्पित दो सदस्यीय टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ा, जिसे फिलहाल में मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखा गया है। जल्द ही वापस जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस के सह-संस्थापक और सी.ई.ओ,कार्तिक सत्यनारायण ने कहा,"ऐसी परिस्थितियों में फंसे जंगली जानवरों को बचाना वाइल्डलाइफ एस.ओ.एस का उद्देश्य है।"
________________________________
सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की कार्ययोजना बनाएं
आगरा। ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर की अध्यक्षता में गुरुवार को सर्किट हाउस में विद्युत विभाग तथा टोरंट के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जनपद में जर्जर विद्युत तार, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, फीडर सेपरेशन, विजिलेंस व्यवस्था, संस्थाओं में विद्युत सुरक्षा मानकों के पालन, सोलर एनर्जी, विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, बिल भुगतान इत्यादि विषयों पर समीक्षा की गई। तोमर ने पीओ नेडा को बैठक में देर से आने पर कड़ी फटकार लगाई तथा विद्युत विभाग तथा जिला प्रशासन के समन्वय से सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने हेतु एक कार्ययोजना बना कर प्रेषित करने के निर्देश दिए। 
बैठक में ऐसे क्षेत्र जहां विद्युत विभाग को राजस्व हानि हो रही है चिन्हित कर विजिलेंस कार्यवाही, कैंप लगा कर जागरूकता तथा बिल भुगतान कराने के निर्देश दिए,05 वर्ष से जमे अधिकारियों को हटाने, लाइनमैन व विजिलेंस टीम द्वारा अपने साथ बाहरी व्यक्तियों को ले जाकर किसानों,आम जनता से पैसा उगाही की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेने तथा विजिलेंस टीम द्वारा समस्त छापा कार्यवाही की वीडियोग्राफी कराने, हॉस्पिटल, रेस्टोरेंट इत्यादि का विद्युत सुरक्षा मानकों के पालन का रजिस्ट्रेशन कराने, विद्युत कर्मियों को इक्विपमेंट से साथ स्पॉट पर भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
________________________________
पर्यटन विकास योजनाओं में तेजी लाने के मंडलायुक्त के निर्देश
आगरा। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में पर्यटन विकास योजनाओं तथा पर्यटन की दृष्टि से चल रहे विभिन्न निर्माण प्रोजेक्टस की समीक्षा बैठक गुरुवार को मंडलायुक्त सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्वप्रथम विभिन्न निर्माणकारी संस्थाओं द्वारा पर्यटन की दृष्टि से कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की यथा जनपद आगरा में बटेश्वरनाथ धाम के यमुना घाटों तथा जैन तीर्थस्थल शौरीपुर का सौंदर्यीकरण, तहसील खेरागढ़ के ब्रथला कुंड, फतेहपुर सीकरी के सहनपुर हवेली हनुमान मंदिर, जनपद फिरोजाबाद व मैनपुरी के विभिन्न मंदिर तथा ऋषि आश्रम के निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कर हैंडओवर कराने को निर्देशित किया गया।
बैठक में ईको पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत सूर सरोवर पक्षी विहार, कीठम में पर्यटन को बढ़ाने की दृष्टि से कराए जाने वाले कार्यों को रखा गया।
मंडलायुक्त ने कीठम में पर्यटकों की सुविधा हेतु गोल्फ कार्ट चलाने, गाइड की सुविधा मुहैया कराने तथा पीपीपी मॉडल पर नौकायन की सुविधा विकसित करने के निर्देश के साथ ई टिकटिंग सहित सभी प्रदान की जाने वाली सुविधाएं स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किया जा रहा "मेरा आगरा एप" से जोड़ने के निर्देश दिए। 
बैठक में छत्रपति शिवाजी म्यूजियम के निर्माण कार्यों संबंधी प्रकरण पर विचार किया गया तथा 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में ताज ओरियंटेशन सेंटर के अर्ध निर्मित ढांचे पर निर्णय लेने हेतु किसी आईआईटी से भौतिक जांच करा के एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को निर्देशित किया। बैठक में जल निगम द्वारा कराए जा रहे कछपुरा क्षेत्र में सीवेज कार्य की समीक्षा की तथा नाराजगी व्यक्त की, मंडलायुक्त महोदया द्वारा जिलाधिकारी को समस्त शहर में एडीए, जल निगम, पीडब्लूडी, नगर निगम द्वारा खोदी गई सड़कों तथा रीस्टोर की स्थिति की सर्वे कराने तथा गुणवत्ताहीन कार्यों को संपादित कराने वालों की जिम्मेदारी तय करने व दोषियों के विरुद्ध एफआईआर कराने के कड़े निर्देश दिए।
बैठक में गाइड व्यवस्था की समीक्षा  की गई।
बैठक में टूरिज्म डिपार्टमेंट द्वारा ताज खेमा, शिल्पग्रामतथा सदर बाजार में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में नाइट बाजार तथा कल्चरल एक्टिविटी प्रारंभ करने हेतु प्रेजेंटेशन दिया उक्त हेतु दस दिन में कार्य योजना बना कर देने के निर्देश दिए गए।  
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments