अस्पताल के साझीदार पर नर्स को बंधक बनाकर रेप का आरोप

आगरा, 11 अगस्त। थाना ताजगंज के देवरी रोड पर स्थित एक हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ने हॉस्पिटल के साझीदार पर बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाया है। 
इस हॉस्पिटल में ताल सेमरी निवासी राकेश कुमार साझीदार है। हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ने आरोप लगाया कि विगत दो अगस्त की रात राकेश ने कहा कि एक महिला मरीज आने वाली है, इसलिए रात की डयूटी पर रहे। वह हॉस्पिटल में ही रुक गई।
आरोप है कि राकेश ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उससे छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। नशीले पदार्थ से वह बेहोश हो गई तो उसके साथ रेप किया।
आरोप है कि राकेश ने उसे चैंबर में पूरी रात बंधक बनाकर रखा, सुबह होते ही भाग गया।
एसीपी सदर अर्चना सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी को अरेस्ट करने के लिए दबिश दी जा रही है, पीड़िता के कोर्ट में बयान ​दर्ज किए जाएंगे।
___________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments