खबरें आगरा की......

----------------
चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठ बनाई रील, दी वर्दी उतरवाने की धमकी
आगरा, 11 अगस्त। एक दबंग युवक ने पहले पुलिस चौकी इंचार्ज को वर्दी उतरवाने की धमकी दी। उसकी कुर्सी पर बैठकर रील बनाई। रील बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। चौकी इंचार्ज ने थाना एत्माददुद्दौला में केस दर्ज कराया है।
दरोगा निशांत राघव फाउंड्रीनगर पुलिस चौकी पर बतौर चौकी इंचार्ज तैनात हैं। उन्होंने बताया कि गत छह अगस्त को दोपहर करीब दोबजे एक युवक उनकी चौकी पर आया। उसने अपना नाम नितिन उपाध्याय बताया। उसने कहा कि वह खंदौली का रहने वाला है। युवक का चाल-चलन उन्हें दलाल किस्म के व्यक्ति जैसा लगा। चौकी इंचार्ज ने अकारण इस तरह चौकी पर न आने की हिदायत दी और नितिन को वहां जाने के लिए कह दिया। इस पर आरोपी नितिन उपाध्याय ने आवेश में आते हुए चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कराने की धमकी दे डाली और चला गया। आज शुक्रवार को आरोपी फिर चौकी आया। चौकी इंचार्ज और स्टाफ उस वक्त चौकी पर नहीं थे। चौकी इंचार्ज की अनुपस्थित में आरोपी नितिन उपाध्याय ने चौकी इंचार्ज की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई। इसके बाद रील को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आरोपी नितिन उपाध्याय के सोशल मीडिया के अकाउंट पर अधिकारियों के साथ फोटो खिंचाने की डीपी लगी हुई है। उस पर खंदौली थाने में छेड़छाड़ का आरोपी भी लगा था। नितिन उपाध्याय खुद को दो पुलिस अधिकारियों का खास बताकर पुलिसकर्मियों को प्रभाव में लेता है। मामले में थाना एत्माददुदौला पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
__________________
संजय प्लेस में सड़क पर खड़ी गाड़ियों के हो रहे चालान
आगरा। जनकपुरी महोत्सव शहर के बीचों बीच और स्थित व्यापारिक स्थल संजय प्लेस में होने जा रहा है।  एक ओर जहां व्यापारियों ने कमेटी गठित करने के साथ ही महोत्सव के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं तो वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस द्वारा संजय प्लेस को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए टारगेट पर लिया गया है।  यहां हाल ही में सड़क का निर्माण भी किया गया है। 
यातायात पुलिस की ओर से हर दिन सड़क पर अवैध रूप से खड़ी होने वाली गाड़ियों के चालान किए जा रहे हैं और इसके अलावा यातायात पुलिस क्रेन द्वारा गाड़ियों को उठाकर ले भी जाया जा रहा है। संजय प्लेस के अलावा शहर में भी इस समय अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार अभियान चल रहा है। इसके अलावा वाहनों के शीशों पर लगी काली फिल्म को भी उतारा जा रहा है।
________________________
34 छात्राओं को स्कॉलरशिप वितरित
आगरा। अप्सा द्वारा सेन्ट एन्ड्रज पब्लिक स्कूल में आयोजित गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप-2023 वितरण कार्यक्रम में 34 छात्राओं को 8000 रूपये (प्रति छात्रा) डिमान्ड ड्राफ्ट वितरित किये गये।
शुभारम्भ मुख्य अतिथि ए.डी.एम. प्रशासन एके सिंह और विशिष्ट अतिथि बबिता चौहान ने किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक अत्यंत सराहनीय कार्य है और भविष्य में इसके सुखद परिणाम सामने आयेंगे। विशिष्ट अतिथि बबिता चौहान ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का समर्थन करते हुए उन्होंने बेटियों को उनको शक्ति से जागरूक कराया।
कार्यक्रम में अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, सचिव डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ. जी.एस. राना, प्रदुम्न चतुर्वेदी, त्रिलोक सिंह राना, कर्नल अपूर्व त्यागी, प्रांजल शर्मा, अनिमेष दयाल, डॉ. फिरोज खान, शिवांजल शर्मा, अपूर्वा शर्मा, ओशिन शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन आदित्य अग्रवाल, अरसलान, सुहानी तथा अनिषि द्वारा किया गया। 
______________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments