आगरा में कई जगह उत्सव के साथ मनी हरियाली तीज
आगरा। संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप (ब्रज प्रांत) द्वारा शनिवार शाम प्रताप नगर स्थित बुर्जी वाला मंदिर में हरियाली तीज महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव में भारतीय लोक संस्कृति के इंद्रधनुषी रंगों ने सबका मन मोह लिया।
मनभावन और रस भरे लोकगीतों और मल्हार गायन की प्रस्तुति कर महिलाओं और बेटियों ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए। महिलाओं ने तीज क्वीन प्रतियोगिता के अंतर्गत वॉक करके आत्मविश्वास का परिचय दिया। होली लाइट पब्लिक स्कूल की शिव स्तुति ने सबको भाव विभोर कर दिया। हरियाली तीज महोत्सव के विशाल मेले में श्रृंगार, राखी और तीज आदि से संबंधित उपयोगी वस्तुओं के साथ-साथ चाट-पकौड़ी और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स व झूले आकर्षण का केंद्र रहे। समाजसेवी सरजू बंसल, विजय बंसल, दिनेश अग्रवाल विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत किया।
________________________
आगरा। भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा द्वारा सोमनाथ धाम पर हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शुभारंभ योगी शंकरनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सुंदरकांड का आयोजन भी हुआ।
योगी रुद्रनाथ ने सुंदरकांड का पाठ सुनाया। महिलाओं ने मेहंदी लगाई। झूलों का आनंद लिया। बच्चों के भी झूले लगाए गए। महिलाओं ने कई गेम खेले और लजीज व्यंजन का आनंद लिया। खानपान के कई स्टाल लगाए गए। व्यवस्थाएं वर्षा धर्मानी, पूजा भोजवानी आदि ने संभाली।
__________________________
आगरा। हरियाली तीज उत्सव पर बेलनगंज स्थित दाऊजी मंदिर पर फूल बंगला सजाया गया। मंदिर के महंत बंसी विनोद मिश्रा ने बताया कि महिलाओं ने मन्दिर में अपने पतियों की लंबी आयु की कामना की। दिन भर व्रत भी रखा। आकर्षक फूल बंगले को देखने के लिए दूर-दूर से भक्तगण आए। कार्यक्रम की व्यवस्था संभालने वालों में मुख्य रूप से कश्यप मिश्रा, कन्नू, जीतू पंडित, अनिल शिवहरे, संजीव यादव, बबलू भाई, चौधरी अखिल यादव, कमल भोजवानी, नवल अग्रवाल, विष्णु बंसल आदि शामिल रहे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments