खबरें अपराध जगत की.......

ऑटो में गाय ले जाने की सूचना पर हिंदूवादियों का हंगामा
आगरा, 28 अगस्त। थाना कोतवाली अंतर्गत पाय चौकी पर ऑटो में गाय ले जाने की सूचना पर हिंदूवादी पहुंच गए। उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों को थाने ले जाया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
हिंदूवादियों को सूचना मिली थी कि पाय चौकी के पास गोकशी के लिए गाय ले जाई जा रही हैं। इस पर वे वहां पहुंच गए। वहां पर एक ऑटो में दो गाय ले जाते हुए दो युवक मिले। हिंदूवादियों ने उन्हें पकड़ लिया। हंगामा होने लगा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। हिंदूवादियों का आरोप था कि दूसरे समुदाय के युवक गोकशी के लिए गाय ले जा रहे हैं। पुलिस ने जब उन युवकों का नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम गलत बताया। जब उनकी आईडी की जांच की गई तो नाम गलत मिला। इस पर हंगामा शुरू गया। पुलिस दोनों को थाने ले गई।
एसीपी कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों ने पहले अपने नाम गलत बताए थे। उनका कहना है कि वे डर गए थे। इसलिए झूठ बोला। वे गाय नगर निगम से छुड़वा कर लाए हैं। नगर निगम की टीम उनकी गाय पकड़ कर ले गई थी। उनकी बातों की सच्चाई जानने के लिए दो टीमों को भेजा गया है। एक टीम गोशाला गई है तो दूसरी टीम नगर निगम से जानकारी कर रही है। अगर उनकी बात गलत निकलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
______________________________
दोस्त ही निकला बैंककर्मी का कातिल 
आगरा, 28 अगस्त। जिले में हुए बैंककर्मी हत्याकांड में कातिल कोई और नहीं, बल्कि दोस्त ही निकला। आरोपी ने ही पुलिस को लाश के बारे में सूचना दी और जांच के दौरान पुलिस के साथ घूमता रहा, लेकिन उसकी चालाकी बहुत समय तक नहीं टिक सकी। उसकी एक गलती ने पुलिस को मौका दे दिया और इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई। 
थाना बरहन में बैंककर्मी कोमल सिंह की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी। उसके दो गोलियां मारी गईं थी। लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। मृतक का दोस्त सूरज कुशवाह भी पुलिस के साथ था। उसने ही पुलिस को इस हत्या और लाश के बारे में जानकारी दी थी। सूरज जिस तरह पुलिस को गुमराह कर रहा था, उससे शक उसी पर गहरा गया। पुलिस ने जब सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस पूरे मामले से पर्दा उठ गया। 
पुलिस ने बताया कि बैंककर्मी कोमल सिंह ने सूरज कुशवाह को ब्याज पर रकम दी थी। लंबे समय से वह ब्याज नहीं दे रहा था, इस वजह से ये रकम एक लाख, 20 हजार रुपये हो गई। कोमल सिंह को ये पैसे वापस न करने पड़ें, इसलिए सूरज कुशवाह ने उसके कत्ल की साजिश रची।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने कोमल सिंह को दो गोलियों मारीं, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को उस पर शक न हो, इसलिए वो पुलिस के साथ लगातार घूमता रहा। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही पर कोमल सिंह का मोबाइल और हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया।
_______________________________
एमजी रोड पर धू-धू कर जली बाइक
आगरा, 28 अगस्त। एमजी रोड पर सोमवार की सुबह चलती बाइक में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बाइक से आग की लपटें उठना शुरू हुईं तो एक ओर का मार्ग रुक गया। वाहनों की भीड़ बढ़ती जा रही थी, इस वजह से रूट डायवर्ट कर वाहनों को निकालना शुरू किया गया।
एमजी रोड पर जिला अस्पताल के सामने चलती बाइक में आग लग गई। बाइक सवार ने भाग कर अपनी जान बचाई। बीच रोड पर बाइक धू- धू कर कर जलती रही, जिससे वाहनों का आवागमन बंद हो गया। करीब 20 से 25 मिनट अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची दमकल का गाड़ी ने आग पर काबू पाया। आग किन कारणों से लगी, ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
________________
आगरा के दुकानदार ने पलवल में लगाई फांसी
आगरा, 28 अगस्त। ताजनगरी के एक परचून दुकानदार द्वारा हरियाणा के पलवल में एक होटल में  फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिली है। पुलिस को शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक के पास मिले कागजात से उसकी पहचान आगरा निवासी मनोज गोला के रूप में हुई।
परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को उन्हें सौंप दिया।
पलवल के थाना प्रभारी तेजपाल ने बताया कि उन्हें रविवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली थी कि हुडा फ्लाई के निकट स्थित एक होटल में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने जब मृतक के जेबों की तलाशी ली तो उसके पास मिले कागजातों के आधार पर उसकी पहचान हुई। पुलिस ने उसके पास से मिले नंबरों पर फोन कर सूचना उसके परिजनों को दी। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह मनोज गोला के परिजन जिला नागरिक अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल पहुंचे मृतक के साले इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 47 वर्षीय मनोज गोला आगरा में परचून की दुकान चलाते थे। रविवार सुबह बिना कुछ बताए घर से निकल गए थे। दिनभर मनोज को वह फोन करते रहे, लेकिन मनोज ने फोन नहीं उठाया। शाम करीब साढ़े चार बजे उसके पास उनके जीजा मनोज का मैसेज आया कि वह उनके बच्चों का ध्यान रखे। पुलिस से उनकी आत्महत्या की सूचना मिली।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments