शोक व्यक्त करने पहुंचे थे रिश्तेदार, गिर पड़ा छज्जा, छह घायल
आगरा, 20 अगस्त। थाना शाहगंज क्षेत्र के रूई की मंडी स्थित काली मंदिर के पास रविवार को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे रिश्तेदार मकान का छज्जा गिरने से घायल हो गए। करीब छह लोगों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से दो घायलों को एस एन हॉस्पिटल में रेफर किया।
जानकारी के अनुसार, जोगीपाड़ा क्षेत्र के काली मंदिर के सामने निवासी प्रेमवती गोस्वामी की मृत्यु हो गई। मृत्यु के बाद मृतका के रिश्तेदार आज रविवार को उनके निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। कुछ लोग मकान के छज्जे पर खड़े हुए थे। इसी समय अधिक भार होने से छज्जा गिरा गया। मलबे में दबकर छह लोग बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों व आसपास के लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि किसी को हाथ में तो किसी को पैर में चोट लगी है। सभी लोग खतरे से बाहर हैं। छज्जा जर्जर होने की वजह से हादसा हुआ।
___________________
Post a Comment
0 Comments