खबरें खेल जगत की........

सांसद और विधायक ने किया खेल सप्ताह का समापन, पुरस्कार वितरित 
आगरा, 29 अगस्त। क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चले खेल सप्ताह का समापन आज फाइनल प्रतियोगिताओं और पुरस्कार वितरण के साथ हो गया। 
मुख्य अतिथि सांसद राजकुमार चाहर और विधायक डा धर्मपाल सिंह ने हाकी के विश्वविख्यात खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण किया। गौरतलब है कि मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस 29 अगस्त के अवसर पर ही इस खेल सप्ताह का आयोजन किया गया।
आज बालक हाकी का फाइनल मैच खालसा इण्टर कालेज और रेनबो स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें खालसा इण्टर कालेज की टीम 6-2 से विजयी रहीं।
लेमन रेस के अन्तर्गत 10 वर्षीय बालक वर्ग में अर्पित (प्रथम) कमलजीत (द्वितीय) एवं तपस (तृतीय) रहे। बालिका वर्ग में माही (प्रथम), अनिका गर्ग (द्वितीय) एवं चंचल (तृतीय) रही। बास्केटबाल बालक वर्ग में स्टेडियम की टीम ने आर.बी.एस. की टीम को 18-17 से तथा बालिका वर्ग में स्टेडियम-3 की टीम ने स्टेडियम-2 को 21-6 के भारी अंतर से परास्त कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया।
खो-खो के अन्तर्गत बालक वर्ग में कुंआखेडा स्पोर्ट्स एकेडेमी की टीम ने आगरा थन्डरस को 08-06 से तथा बालिका वर्ग में कुआखेडा स्पोर्टस एकेडेमी की टीम ने यू.के. स्पोर्ट्स की टीम को एकतरफा मुकाबले में 18-0 से परास्त कर विजयश्री हासिल की।
समापन अवसर पर खो-खो हाकी (पुरुष/महिला), हाकी (14 वर्षीय स्कूली बालक), वॉक रेस, लेमन रेस, बास्केटबाल, मिनी फुटबाल के विजयी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत सुनील चन्द्र जोशी क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। 
जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव, इस अवसर पर आगरा हाकी के अध्यक्ष कमल चौधरी सचिव  संजय गौतम, आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान बिल्लू, आगरा मास्टर्स हाकी के अध्यक्ष राजीव सोई, मीनाक्षी पोपली, एस.एस. चौहान, सत्येन्द्र सिंह, सविता श्रीवास्तव, कल्पना चौधरी, शशि प्रभा सुमन सिंह, मो. खलील, सागर उपाध्याय, अनुज कपूर, योगेश वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, हिमांशु मित्तल,  रघुनाथ यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश मित्तल ने किया।
______________________
सेंट फ्रांसिस में हुई पांच किमी लंबी क्रास कंट्री दौड़
आगरा, 29 अगस्त। सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल, सिकंदरा द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस व हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर मंगलवार को पांच किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ स्कूल प्रांगण से औद्यौगिक क्षेत्र रोड पर गणपति क्लासिक होते हुए इंडस्ट्रियल एरिया के बेस्ट प्राइज के पुल के नीचे से यू टर्न लेकर वापस स्कूल प्रांगण में समापन हुई।
दौड़ में कक्षा पांच से कक्षा 10 के 273 छात्र-छात्राओं के साथ साथ उनके लगभग 100 माता-पिता ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय के साथ साथ दो दो सांत्वना पुरुस्कार प्रत्येक कक्षा के बालक एवं बालिका वर्ग के साथ उनके माता-पिता को भी प्रदान किये गये।
दौड़ का प्रारंभ प्रातः छह बजे प्रधानाचार्य सिस्टर प्रिन्सी एवं सिस्टर लिओनी द्वारा फ्लैग ऑफ करके किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि  मोहम्मद इम्तियाज़ एहसान (शाखा प्रबंधक, सेंट्रल  बैंक ऑफ़ इंडिया) द्वारा किया गया। दौड़ के कोऑर्डिनेटर शारीरिक शिक्षक पवन सिंह एवं शारीरिक शिक्षिका प्रतिमा सिंह रहीं। मंच संचालन सोनिया कपूर एवं नैना असनानी ने किया।
________________________
अंडर-15 बालिका क्रिकेट मैच 31 को 
आगरा। खेल दिवस सप्ताह पर जिला क्रिकेट एसोशियेशन ने अंडर-15 बालिका प्रदर्शनी क्रिकेट मैच 31 अगस्त को अवंती बाई लोधी मैदान पर सुबह साढ़े सात बजे से खेला जायेगा। सर्वेश भटनागर के अनुसार, मैच के लिए दोनों टीमें निम्न प्रकार हैं।
आगरा (ए)
निकिता यादव (कैप्टन), अंशका, आफरीन, माधवी, विजीता, सिमरन, आदिती, यासिका, छवि, हनी, रोमिका, चेष्टा, सलोनी।
आगरा (बी)
शान्वी (कैप्टन), वंशिका, संस्कृती, भारती, नन्दनी, पायल, अनन्या, मुस्कान, आयुशी, यासिका, भावना, अभिलाषा, साक्षी।
______________________
फुटबॉल चैंपियनशिप में के.वी.एस.नं. 3 ने मारी बाजी 
आगरा। विजया जिला फुटबॉल चैंपियनशिप में आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंची। दूसरे दिन के क्वार्टर फाइनल मैच में पहला क्वार्टर फाइनल मैच पिल्यूड पब्लिक स्कूल और पुलिस मॉडर्न स्कूल के मध्य हुआ जिसमें ल्यूड पब्लिक स्कूल 3-0 से विजयी रहा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच विजया इंटरनेशनल स्कूल और क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल के मध्य हुआ, जिसमें विजया इंटरनेशनल स्कूल 4-0 से विजयी रहा, तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच के.वी.एस.नं.-3 और द इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें के. वी. एस. 6-0 से विजयी रहा, चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सेड कॉर्डस इंटर स्कूल और होली पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ जिसमें होली पब्लिक स्कूल 6-5 से विजेता रहा। इस प्रकार सेमीफाइनल में चार टीम में पहुंची, पहला सेमीफाइनल प्रील्यूड पब्लिक स्कूल और विजया इंटरनेशनल स्कूल के मध्य हुआ जिसमें पिल्यूह पब्लिक स्कूल 6-0 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच होली पब्लिक स्कूल और के. वी. एस.नं. 3. के मध्य हुआ जिसमें कै. बी. एस. नं. 3,5-0 से विजयी रहा। इस प्रकार इस प्रतियोगिता में प्रील्यूड पब्लिक स्कूल और के वी. एस. नं. 3 फाइनल में पहुंचे। फाइनल मैच में के. बी. एस. नं. -3 ने 2-0 से जीत कर प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। 
इस मौके पर प्रतियोगिता के आयोजक एवं विजया इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ब्रजेश चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। 
_____________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments