खबरें आगरा की..…..

योगेंद्र उपाध्याय ने प्रयागराज में दी कैबिनेट के फैसलों की जानकारी
आगरा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और आगरा दक्षिण क्षेत्र के विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को प्रयागराज में योगी सरकार द्वारा उच्च शिक्षा संबंधी पारित प्रस्तावों की जानकारी दी।
एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपाध्याय ने बताया कि उप्र शिक्षा चयन आयोग का प्रस्ताव  मंत्रिमण्डल द्वारा पारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन की पहल शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के कई कदम उठा रही है।_______________________
भागवत कथा के पहले दिन निकली कलश यात्रा 
आगरा। कमला नगर  ई ब्लॉक के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में बुधवार से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।
कलश यात्रा मंदिर से शुरू होकर कमला नगर ई ब्लॉक, सी ब्लॉक,कमला नगर मार्केट में भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष व सिर पर कलश धारण कर महिलाएं शामिल हुई। 
भागवत कथा में आचार्य श्री विष्णु दत्त ने श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम कथा के महात्म्य से अवगत कराया। कलश यात्रा में  राजीव बंसल, रुचि अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, सुचेता मुंडेजा, मीनाक्षी अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।
___________________________
मुख्यमंत्री से मिले जूता कारोबारी
आगरा, 02 अगस्त। शूज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जूता कारोबारियों की बीआईएस मानदंडों की चिंताओं से अवगत कराया। 
एसोसिएशन के अध्यक्ष ओपेंदर सिंह लवली ने बताया कि आगरा छावनी के भाजपा विधायक डा जीएस धर्मेश के नेतृत्व में हुई इस मुलाकात में प्रतिनिधिमंडल ने कारोबारियों को आ रही दिक्कतों के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
लवली ने बताया कि बीआईएस मानक मुद्दे को लेकर एसोसियेशन की गुरुवार तीन अगस्त को वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सोमप्रकाश से भी मुलाकात होगी।
___________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments