खबरें आगरा की.......
आगरा, 18 अगस्त। बेटी की रिहाई को लेकर पालनहार मां चिलचिलाती धूप में कलेक्ट्रेट पर घंटों बैठी रही। आने जाने वाले फरियादी और कर्मचारी इस मां की करुण दास्तां सुनकर जरूर भावुक हो गए। आखिर में रो-रोकर अभागी अपने घर लौट गई।
सरकार की मंशा है की बच्चों को फोस्टर केयर में पालन पोषण के लिए परिवारों को दे दिया जाए। जहां उनका पालन पोषण ठीक तरह से होता रहे। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा है कि मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बच्ची को पालनहार मां के सुपुर्द कर दिया जाए। इसी के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी ने भी बाल कल्याण समिति को पत्र लिखकर कहा है कि आपसी सहमति से आदेश पारित कर बच्ची को दे दिया जाए। इसके बावजूद भी बाल कल्याण समिति आपस में सामंजस्य बैठा कर फैसला नहीं ले पा रही है। जिसका खामियाजा बच्ची को भुगतना पड़ रहा है। बच्ची एक साल से बाल गृह में निरुद्ध है। उसकी पढ़ाई छूट गई है। बच्ची को आजाद करने की मांग को लेकर पालनहार मां शुक्रवार की सुबह जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां उसने धरना दिया। चिलचिलाती धूप में अधिकारी आते जाते रहे लेकिन उसकी ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
___________________________
आगरा, 18 अगस्त। बच्चों के शैक्षिक विकास को गति देने वाली संस्था ब्रेनोब्रेन ने विगत दिनों प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल और सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल में एलकेजी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए बॉब वंडरकिड प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन प्रतियोगिताओं में करीब 2300 बच्चों ने भाग लिया।
बच्चों ने 40 मिनट में मानसिक गणित, सामान्य ज्ञान, तार्किक सोच और स्पीड हैंडराइटिंग के 120 प्रश्न हल किए। संस्था के द्वारा बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने हेतु प्रतियोगिता से कुछ सप्ताह पहले अभ्यास पुस्तिकाएँ प्रदान की गईँ और ऑनलाइन अभ्यास सत्र और लाइव अभ्यास सत्र का आयोजन किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह एक अक्टूबर को आर.बी.एस सभागार में आयोजित किया जाएगा।
इसी के साथ वंडर-पेरेंट प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें प्रतिभागियों के माता-पिता ने भाग लिया, जिसके लिए उन्हें भी पुरस्कृत किया जाएगा।
ब्रेनोब्रेन की नगर समन्वयक कविता अग्रवाल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता और सेंट एंड्रयूज स्कूल के निदेशक डा.गिरधर शर्मा का आभार व्यक्त किया।
_________________________________
आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज में आज लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक कला का प्रदर्शन किया। कई बच्चों ने प्रदूषण दूर करने के उपाय से संबंधित तो कई बच्चों ने प्लास्टिक वेस्ट को री साइकिल करने के नए-नए तरीकों पर अपने मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए।
प्रदर्शनी में 10वीं और 11वीं कक्षा के बच्चों ने बॉटनी, फिजिकल और अन्य तरह के वैज्ञानिक मॉडल बनाए। बच्चों के मॉडल ने वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण और मृदा प्रदूषण को कम करने के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी।
दसवीं कक्षा के राघव गोयल, अस्तित्व और अथर्व वातावरण में बढ़ रहे प्लास्टिक व अन्य तरह के वेस्ट को दूर करने और उसे आसानी से रीसायकल करने के तरीके से संबंधित मॉडल का प्रदर्शन किया। 11 वीं कक्षा के जतिन मोनानी, मो फैजल और पार्थ मिश्रा ने वातावरण में व्याप्त हानिकारक गैस को वातावरण के अनुकूल किस तरह से बनाया जाए। इससे संबंधित एक मॉडल बनाया। 11वीं कक्षा के हर्षित अग्रवाल ने म्यूजिक फायर ट्यूब मॉडल बनाया। इसके साथ ही स्कूल के तमाम बच्चों ने ऑटोमेटिक कार, ऑटोनॉमस कर और बॉटनी फिजिकल, केमिस्ट्री से संबंधित कई सारे मॉडल प्रदर्शित किए।
______________________________
आगरा। नारी शक्ति विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में आज कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, आज नारी किसी से पीछे नहीं है। अब महिलाओं को किसी से डरने की जरूरत नहीं है। यह बात गुरुवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई भारतीय वायुसेना के पूर्व अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया की पत्नी आशा भदौरिया ने कही।
आशा भदौरिया आवाज-ए-ख्वातीन (महिलाओं की आवाज) संस्था द्वारा आयोजित महिला सशक्तीकरण पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। संस्था की निदेशक रत्ना शुक्ला ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। संस्था के उदेश्यों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। बेटियों को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हम पूरी तरह वचनबद्ध हैं।
इस मौके पर समाजसेवी इंदु ठाकुर, अपर्णा ठाकुर, पुष्पा सिरोही आदि मौजूद रहीं।
_______________________________
आगरा। विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को अजीतगढ़-हाथरस रोड पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई की। यहां करीब 1500 वर्गगज क्षेत्रफल में तीन मंजिला भवन का निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा था। टीम ने पूरे भवन पर सील लगा दी।
वार्ड छत्ता के अंतर्गत अजीतगढ़ हाथरस रोड पर करीब 5 हजार वर्गगज भूखंड के एरिया के बीच में 1500 वर्गगज में क्षेत्र में ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर तैयार किया जा रहा था। निर्माणकर्ता सुधीर गुप्ता और प्रवीन वशिष्ठ से निर्माण के संबंध में नक्शा मांगा तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। मामले में एडीए की टीम ने स्थल निरीक्षण के बाद उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-27 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया। विपक्षीगणों को साक्ष्य समेत प्रस्तुत होने के लिए सुनवाई का समय भी दिया था।
एडीए द्वारा निर्माण को कम्पाउंड (शमन) कराने के लिए दिए गए समय पर कोई विपक्षी नहीं पहुंचा। विपक्षियों ने निर्माण को शमन कराने के लिए आवेदन भी नहीं दिया। बिना मानचित्र स्वीकृति के अनाधिकृत निर्माण को एडीए की टीम ने यूपी नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28क (1) के तहत आज सील कर दिया। सीलिंग की कार्रवाई के बाद मेन गेट पर नोटिस भी चस्पा किया गया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments