सुबह जनकपुरी का उदघाटन तो रात में चोरों ने भी किया "उदघाटन"
- संजय प्लेस पुलिस चौकी से चंद कदम दूर चोरों का दुस्साहस
आगरा, 29 अगस्त। संजय प्लेस में सोमवार की दोपहर जनकपुरी महोत्सव के कार्यालय का उदघाटन होने के दस-बारह घंटे बाद ही चोरों ने भी अपनी चोरियों का "उदघाटन" कर दिया। चोरों ने पहला ही निशाना जनकपुरी के वरिष्ठ महामंत्री और शहर के वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता अनिल वर्मा के कार्यालय को बनाया। यह कार्यालय संजय प्लेस की पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर है। फिर भी पुलिस को चोरों की भनक नहीं लग सकी।
संजय प्लेस में पुलिस चौकी के नजदीक फ्रेंड्स ब्लॉक में प्रथम तल पर पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने अनिल वर्मा का कार्यालय है। विगत सायंकाल तक उन्होंने वहां बैठक कर अपना कामकाज किया और रोजाना की तरह कार्यालय में ताला लगाकर घर गए थे। प्रथम तल का एक मुख्य प्रवेश द्वार भी है। चोरों ने इस द्वार का भी ताला तोड़ा और उसके बाद वर्मा के कार्यालय का ताला तोड़ने के बाद वहां रखे तीन कंप्यूटर लैपटॉप और अन्य सामान चुरा ले गए। चोरों ने हर अलमारी और बैगों को खंगाला और जाते-जाते सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए।
चोरों ने आजू-बाजू के किसी कार्यालय या बैंक के ताले नहीं तोड़े। इससे पुलिस को शक है कि हो सकता है कि चोर किसी जरूरी फाइल की तलाश में आए हों। तीन लैपटॉप चोरी हो जाने से अनिल वर्मा के आयकर सम्बंधी काम अटक गए हैं। उन्होंने इस बारे में थाना हरिपर्वत में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
इस बारे में संजय प्लेस पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि मार्केट में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चोरों का पता लगाया जा रहा है। उम्मीद है कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
विधायक खंडेलवाल ने जताया रोष
जनकपुरी महोत्सव समिति के वरिष्ठ महामंत्री अनिल वर्मा के कार्यालय में चोरी पर क्षेत्रीय विधायक और श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने रोष जताते हुए कहा कि इससे लगता है कि पुलिस रात्रि गश्त नहीं कर रही है। विधायक ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस मामले में प्रभावी कार्यवाही के लिए कहा। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लगाने को कहा।
____________________________
Post a Comment
0 Comments