खबरें आगरा की........
मनाया 33वाँ स्थापना दिवस
आगरा। आर्मी पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को अपना 33वाँ स्थापना दिवस का हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल संदीप प्रताप, डिप्टी कमांडर, HQ 50 (I) पैरा ब्रिगेड, एवं कर्नल ए.बी. पाटिल, कर्नल एडम, APS आगरा और मेजर संदीप कुमार, अधिभारी एसओ (ई) का स्वागत प्रधानाचार्य डाॅ.रुपाली गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्राथमिक विंग के छोटे -छोटे बच्चों द्वारा एक जीवंत राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति से प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात, क्लस्टर II इंग्लिश और हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में 2023-24 सत्र के लिए छात्र परिषद निवेशन समारोह था जिसमें छात्र परिषद ने 'सर्वोपरि सेवा' का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि ने स्कूल के नवनिर्वाचित छात्र परिषद को संबोधित करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे ध्यान केंद्रित रखें और अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें। अंत में प्रार्थना समूह द्वारा गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
___________________
आगरा। प्लास्टिक का एकमात्र विकल्प कागज है। कागज को प्रोत्साहित करने के लिए 27 जुलाई से देश की कई ई-कॉमर्स कंपनियां प्लास्टिक से परहेज कर कागज में पैक कर माल भी बेच रही हैं। यह कहना है ऑल इंडिया पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजीव अग्रवाल का। वह नेशनल पेपर डे के अवसर पर प्रताप नगर स्थित बुर्जी वाला मन्दिर पार्क में आयोजित गोष्ठी में विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कागज का इस्तेमाल व्यक्ति के जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक में अहमियत रखता है।
फेडरेशन पेपर ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर आगरा कागज व्यापार मंडल की ओर से आयोजित गोष्ठी में मंडल के अध्यक्ष प्रमेंद्र शर्मा ने कहा कि पेपर डे का उद्देश्य कागज के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों और मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा कागज के बनाने में वनों का दोहन किया जाता है जैसे दुष्प्रचार को दूर करना है।जबकि वास्तविक स्थिति ये है कि कागज टिकाऊ भी है और नष्ट होने योग्य भी है। कोषाध्यक्ष मोहित गर्ग ने कहा कि भारत में उत्पादित काग़ज का 75 प्रतिशत भाग री-साइकिल द्वारा निर्मित है और 15 प्रतिशत भाग कृषि अपविष्ट के द्वारा निर्मित होता है। महज 10 प्रतिशत ही ऐसा है जो बांस या लकड़ी के द्वारा बनता है। कागज मिल जितने पेड़ काटती हैं उससे कही दस गुना वृक्षारोपण कर प्रकृति को संरक्षित भी करती है। गोष्ठी का संचालन मनोज जैन ने किया। महामंत्री अमित बंसल ने सभी का धन्यवाद दिया। गोष्ठी से पहले पर्यावरण के प्रति जागरूकता करते हुए सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया।
इस दौरान मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप जैन, सतीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विजय बंसल, सनी बंसल आदि मौजूद रहे।
________________________
ने कैम्प का निरीक्षण किया
आगरा। एनसीसी आगरा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर अरुण यादव ने आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे CATC 10 कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स की क्लास, कैम्प कार्यालय, कुक हाउस, लाइन एरिया आदि सभी भागों को देखा और कैम्प की सभी व्यवस्थाओं की सराहना की और कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए समर्पण और परिश्रम के साथ देश के अच्छे नागरिक बनने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कमान अधिकारी एवम् कैम्प कमांडेंट कर्नल परितोष विभू, उप कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेन्द्र सिंह, सूबेदार मेजर किशन लाल, कैम्प जेसीओ सूबेदार अमर सिंह, बीएचएम यतेंद्र सिंह, क्वार्टर मास्टर दीपेन्द्र सिंह, कैम्प एजुटेंट मेजर अजीत सिंह, चीफ ऑफिसर रवींद्र कुमार, थर्ड ऑफिसर अमित कुमार यादव, जीसीआई अमिता, सूबेदार तुबेंद्र गुरुंग,हवलदार समूह नरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, कृपाल, अनिल, शिव चंद्र, सोम बहादुर थापा, रसूल, नीरज कुमार, सत्य राम आदि पी आई स्टाफ, 2 यूपी बटालियन एनसीसी यूनिट का समस्त ऑफिस स्टाफ और सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।
__________________________
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन
आगरा, 01 अगस्त। कमला नगर ई ब्लॉक के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। यजमान राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दो अगस्त बुधवार को प्रातः आठ बजे कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। आचार्य विष्णु दत्त द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भक्तों को रसपान कराया जाएगा। कथा का समय दोपहर 3.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक रहेगा।
दो अगस्त को श्रीमद् भागवत कथा का महातम, तीन अगस्त को शुक देव जन्म कथा, चार अगस्त को वामन अवतार कथा, पांच अगस्त को श्री कृष्ण जन्म नंदोत्सव लीला और छह अगस्त श्री गोवर्धन पूजा, सात अगस्त श्री रुक्मणी मंगल लीला, आठ अगस्त को सुदामा चरित्र लीला व भागवत पूजन का प्रसंग सुनाया जाएगा और नौ अगस्त को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
प्रेसवार्ता में यजमान ओमकार गोयल, रामकुमार अग्रवाल, राजीव बंसल, सुशील अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विनय बंसल, नरेंद्र शाह, छितरमल अग्रवाल, श्रीनाथ गुप्ता, संजय अग्रवाल, जे.पी शर्मा, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, यशवीर सिंह, रंगेश त्यागी आदि मौजूद रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments