आगरा के कूंचा साधूराम में मकान ढहा, बड़ा हादसा टला
आगरा, 19 अगस्त। थाना कोतवाली के अंतर्गत फुलट्टी के निकट स्थित कूंचा साधूराम में करीब सौ साल पुराना मकान आज ढह गया। मकान ढहने से बड़ा हादसा होते -होते बच गया, क्योंकि उसकी जर्जर हालत देखकर परिवारीजन एक दिन पहले ही मकान खाली करके चले गए थे।
कूंचा साधूराम में कई पुराने मकान हैं। यहां करीब सौ साल पुराने एक मकान में सर्राफा व्यापारी अनूप अग्रवाल अपने परिवार के साथ रह रहे थे। जर्जर हालत को देखते हुए शुक्रवार को उन्होंने मकान खाली कर दिया और दूसरी जगह चले गए।
आज शनिवार की सुबह शहर के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हुई, इसी दौरान अनूप अग्रवाल का मकान ढह गया। मकान का एक बड़ा हिस्सा आस पास के मकानों पर जा गिरा। मकान का मलबा गली में खड़े वाहनों पर गिरा, कई वाहन मलबे में दब गए। मकान के ढहने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने किसी के घायल होने के बारे में जानकारी की, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
-------------------
Post a Comment
0 Comments