मंडलायुक्त ने अनुपस्थित अधिकारियों के वेतन काटने के दिए निर्देश

-संपूर्ण समाधान दिवस पर विभागों की करीब 136 शिकायतों को सुना
आगरा, 19 अगस्त। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने आज तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे अधीनस्थ अधिकारियों का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस पर उन्होंने विभिन्न विभागों की करीब 136 शिकायतों को सुना। इनमें आठ शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों के एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए।
समाधान दिवस में प्राप्त 136 शिकायतों में राजस्व विभाग की 46, पुलिस विभाग 28, नगर निगम की 12, ब्लॉक से संबंधित नौ, एडीए की चार, विद्युत की छह, स्वास्थ्य विभाग की चार, लोक निर्माण विभाग की दो, जलकल की दो, आवास विकास परिषद की दो, आपूर्ति विभाग की छह, प्राथमिक शिक्षा की छह, पीओ डूडा की चार शिकायतें रहीं।
मंडलायुक्त ने समाधान दिवस में थाना प्रभारियों, संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के निर्देश दिए।
गलत निस्तारण रिपोर्ट देने पर अपर नगरायुक्त को चेतावनी दी गई। उन्होंने राजस्व, नगर निगम तथा अन्य विभागों द्वारा अपूर्ण, गुणवत्ताहीन, गलत निस्तारण करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments