खबरें रक्षाबंधन की.......
आगरा, 30 अगस्त। आवास विकास कॉलोनी में महिलाओं ने अलग तरीके से रक्षाबंधन मनाया। सेक्टर सात में बुधवार को रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य में सफाई कर्मचारियों के साथ रक्षा सूत्र समरसता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
क्षेत्र की महिलाओं ने नगर निगम के सफाई कर्मचारी, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कर्मचारी, सीवर सफाई की कंपनी बवाग के कर्मचारियों को रक्षा सूत्र बांधे। राखी बांधकर और तिलककर उनसे आवास विकास कॉलोनी को साफ और स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद सुषमा जैन ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को राखी बांधकर समाज में समरसता का संदेश दिया गया है।
इस दौरान तनु, माला, राधा शर्मा, अनीता बैस, अंजू वाजपेई, माला, अतुल शास्त्री, नगर निगम के सफाई सुपरवाइजर राजेश चौहान, बवाग सुपरवाइजर नीरज कुमार, राहुल जैन, राहुल पांडे, शारदा जैन, बाबी यादव मौजूद रहे।
___________________________
आगरा। जीवनी मंडी में कई वर्षों से बंद ऐतिहासिक रक्षाबंधन मेले को आज फिर शुरू कर दिया गया। मेले का उद्घाटन कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी ने किया। अध्यक्षता की डॉ अलौकिक उपाध्याय ने की।
इस अवसर पर महंत निर्मल गिरी ने कहा कि यह मेला 100 वर्ष से अधिक पुराना है। एक समय था जब हम इस मेले में आया करते थे और पुरानी अखाड़े के लोगों से मिलते थे। यह मेला कुछ वर्षों से बंद हो गया था। अब इस मेले को पूरा चालू कराया गया है। उन्होंने सभी मेला कमेटी के पदाधिकारियों को बधाई दी, जिनके प्रयासों से यह मेला पुनः आरंभ हुआ।
इस अवसर पर मेले कमेटी के अध्यक्ष भगीरथ कुशवाह, आशीष गौतम, राजा बनर्जी, जीवन लाल, कैलाश पिप्पल, अजय कर्दम, सूरज गुप्ता, पप्पू, अवधेश, बॉबी, महेश, जितेंद्र सत्यार्थी, दीपक, राकेश, किशन उपस्थित रहे।
______________________________
आगरा, 30 अगस्त। रक्षाबंधन पर जहां बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं तो वहीं श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आवास विकास कालोनी वासियों ने पेड़ों को रक्षा सूत्र बांध कर जल, जंगल और जमीन की रक्षा का संकल्प लिया गया।
कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी द्वारा मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के बाद रक्षासूत्र आंदोलन की शुरुआत की गई। क्षेत्रवासियों ने पेड़ों को रक्षासूत्र बांध कर उनकी रक्षा और देखभाल की शपथ ली। इस दौरान बांके बिहारी की प्रतिमा को हिंडोले पर विराजमान कर भजन-कीर्तन किया गया।
इस अवसर पर श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा के साथ अनेक महिलाओं ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधे। कार्यक्रम में सुषुमलता शर्मा, ज्योति माहेश्वरी, राखी अग्रवाल, काजल, पावनी, उमा शर्मा, आरोही शर्मा, कंचन, कृतिका, स्नेहा, रामानुज मिश्रा, अरुण श्रीवास्तव, केशव गोस्वामी मौजूद रहे।
________________________________
पंचकुइयां का भुजरिया मेला 31 को
आगरा, 30 अगस्त। पंचकुइयां चौराहे पर प्राचीन भुजरिया मेले का शुभारंभ 31 अगस्त को सायं 6 बजे होगा। लेकिन अभी से चौराहे पर मेला नजर आने लगा है। पंचकुइयां व्यवसाय समिति के अध्यक्ष मुनेन्द्र जादौन ने यह जानकारी दी। मेले में समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा। मेले में केन्द्रीय मंत्री प्रो एस पी सिंह बघेल, यूपी के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायक विजय शिवहरे भी मौजूद रहेंगे।
______________________________
आगरा। बाबा भोलेनाथ दियालेश्वर महादेव बोदला मेला समिति द्वारा 40 वर्षों से लगने वाले तीन दिवसीय रक्षाबंधन मेले का बुधवार की शाम शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन महापौर हेमलता दिवाकर, विशिष्ट अतिथि लाल सिंह लोधी, प्रताप गुर्जर, अनूप यादव मेले का फीता काट कर उद्धाटन किया।
_______________________
Post a Comment
0 Comments