जिलाधिकारी ने किया हड्डी एवं जोड़ सप्ताह का उदघाटन
आगरा, 01 अगस्त। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को होटल क्लार्क्स शिराज में हड्डी एवं जोड़ दिवस/सप्ताह का उदघाटन करते हुए कहा कि आर्थोपेडिक सोसाइटी के इस आयोजन के दौरान जागरूकता और सड़क सुरक्षा को किस तरह से और बढ़ाया जा सकता है इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जो एजेंसीज है उनके द्वारा जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित एक्टिविटी की जानी है वह भी लगातार तेजी से की जाती रहेगी। स्कूली वाहनों से दुर्घटना न हो इसके लिए भी गाइडलाइन बनाई गई है। उन्होंने कहा कि आगरा आर्थोपेडिक सोसाइटी के माध्यम से जो अभियान चलाया गया है इससे जनपद में एक महत्वपूर्ण संदेश जाएगा।
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन एवं आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी इंडियन आर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में चार अगस्त को आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी हड्डी एवं जोड़ दिवस मना रही है। यह सप्ताह भर का कार्यक्रम है, जिसमें मरीजों एवं सामान्य जनमानस के हित लाभ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जो कि एक अगस्त से प्रारम्भ हो कर छह अगस्त को समाप्त होंगे। राष्ट्रीय अस्थि एवं जोड़ दिवस 2012 से हर साल चार अगस्त को मनाया जाता है।
________________________
Post a Comment
0 Comments