घर के फ्रिज स्टैंड में बैठा था पांच फुट लंबा सांप
आगरा, 26 अगस्त। वाइल्ड लाइफ एस.ओ.एस. की रैपिड रिस्पांस यूनिट ने सिकंदरा क्षेत्र के एक घर के रेफ्रिजरेटर स्टैंड के अंदर बैठे 5 फुट लंबे रैट स्नेक को रेस्क्यू किया।
सांप ने एक अप्रत्याशित स्थान पर शरण ली थी। उसको आधे घंटे के लंबे ऑपरेशन में सुरक्षित रूप से वहां से हटा लिया गया और बाद में उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।
घर के अंदर रखे रेफ्रिजरेटर स्टैंड में 5 फुट लंबे सांप को देखकर परिवारीजनों में हड़कंप मच गया। भयभीत परिवार ने तत्काल सहायता के लिए वाइल्ड लाइफ एस.ओ.एस की आपात कालीन हेल्पलाइन (+91 9917109666) पर संपर्क साधा। रेस्क्यू टीम तेजी से स्थान पर पहुंची और सुरक्षित रूप से बचाव अभियान को अंजाम दिया। मेडिकल परीक्षण के बाद रैट स्नेक को उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ दिया गया।
___________________
Post a Comment
0 Comments