धोखाधड़ी: बंद फर्म के दस्तावेजों से नौ करोड़ का व्यापार!
आगरा, 28 अगस्त। एक व्यापारी की बंद हो चुकी फर्म के दस्तावेजों का दुरुपयोग कर नौ करोड़ का व्यापार दिखाए जाने की जानकारी मिली है।
दयालबाग के व्यापारी ने आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग करने की शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय में की है। उनके दस्तावेजों पर फर्म पंजीकृत कराने के बाद नौ करोड़ का सालाना टर्नओवर दिखाया गया।
सरला बाग निवासी सचिन प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि अगस्त, 2020 को उन्होंने गोविंद एंटरप्राइजेज नाम से एक फर्म का रजिस्ट्रेशन कराया था। मसाले और घरेलू सामान का व्यापार शुरू किया था। 31 मार्च, 2021 को फर्म बंद कर दी। वर्तमान में मथुरा में नौकरी कर रहे हैं।
वह 27 जून, 2023 को आयकर रिटर्न दाखिल करने गए थे। अधिवक्ता ने जानकारी दी कि उनके आधार और पैन कार्ड से आठ सितंबर 2020 को गोविंद एंड संस नाम से एक फर्म का रजिस्ट्रेशन और हुआ था। यह फर्म अक्तूबर, 2020 को एक महीने बाद ही बंद कर दी गई। एक महीने में इस फर्म से नौ करोड़ का कारोबार दिखाया गया। फर्म का टर्न ओवर उनके फार्म 26 एएस में दर्शाया गया है।
यह जानकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने अपने आयकर रिटर्न में इस फर्म के संचालन से इनकार किया है।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments