नेशनल चैंबर के दो पूर्व अध्यक्षों में सुलह

- केके पालीवाल और अनिल वर्मा के प्रयासों से राजीव तिवारी और प्रदीप वार्ष्णेय ने हाथ मिलाए
आगरा, 18 अगस्त। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को लेकर शुरू हुए विवाद में दो पूर्व अध्यक्षों के बीच आज पूर्ण सौहार्द्र के बीच सुलह हो गई। दोनों ने घोषणा की कि उनके बीच कोई विवाद नहीं है और पूरे मामले का पटाक्षेप हो गया है।
पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा के निवास पर आज सायं हुई बैठक में पूर्व अध्यक्ष के.के. पालीवाल भी मौजूद रहे। उनकी उपस्थिति में ही पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी और पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय के मध्य वार्तालाप हुआ। दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी और उसके बाद गिले-शिकवे दूर किए। चारों लोगों ने सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सेल्फी भी ली और इसके बाद चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल को भी फोन पर इसकी जानकारी दे दी गई। अनिल वर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में तय हुआ कि इस मामले में वे कोई नई पोस्ट नहीं डालेंगे। इसके साथ ही इस मामले को लेकर 19 अगस्त को प्रस्तावित पूर्व अध्यक्षों की बैठक भी स्थगित कर दी गई।
इस बारे में पूछे जाने पर राजीव तिवारी ने कहा कि आपसी वार्तालाप के बाद सभी मतभेद दूर हो चुके हैं। आपस में सौहार्द्र बनाए रखने के लिए उन्होंने और प्रदीप वार्ष्णेय ने इस मामले में अब कोई टीका-टिप्पणी न करना तय किया है।
उधर प्रदीप वार्ष्णेय ने भी लगभग यही बातें कहीं और विवाद को खत्म बताया। उन्होंने यह भी साफ किया कि चैंबर की कोर कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उनके सामने कोई मामला आगे लाया जाता है तो उसे किसी को व्यक्तिगत तौर पर नहीं लेना चाहिए। 
राजीव तिवारी ने किसी भी विवाद को सोशल मीडिया पर शेयर न किए जाने पर जोर दिया। चारों लोगों में इस पर सहमति बनी। विवाद को खत्म करने में केके पालीवाल और अनिल वर्मा की भूमिका की सराहना की गई।
क्या खत्म हो जाएंगी चैंबर की मुश्किलें?
दो पूर्व अध्यक्षों में विवाद भले ही निपट गया हो, लेकिन अभी चैंबर की मुश्किलें कितनी खत्म होंगी, यह भविष्य के गर्त में है। एक पूर्व अध्यक्ष ने विगत दिवस पत्र भेज कर चैंबर में इस साल अब तक किए गए कार्यों, उनके फॉलोअप और परिणामों के बारे में जानकारी मांगी है। उन्होंने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिए जाने के बारे में भी मानदंडों की जानकारी चाही है। 
____________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments