ट्रांसपोर्ट नगर की पुकार, सुन लो शहर की सरकार

आगरा, 29 अगस्त। आगरा पब्लिक कैरियर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट नगर वेलफेयर एसोसियेशन का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सुखदेव कालरा (अध्यक्ष) देवेंद्र कुमार गुप्ता (महासचिव) और बलजिंदर सिंह सग्गू के नेतृत्व में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह से मिला और उन्हें ट्रांसपोर्ट नगर की समस्याओं से अवगत कराया।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि ट्रांसपोर्ट नगर में समस्त पार्किंगों की सफाई एवं मरम्मत कराई जाए, पार्किंग को मॉडल रूम में विकसित किया जाए, पर्याप्त लाइटों की व्यवस्था हो व भूमिगत विद्युतीकरण किया जाय, जल वितरण प्रणाली में सुधार व अधूरे नालों का निर्माण उचित ढलान के साथ किया जाए, वाटर ड्रेनेज सिस्टम व सीवेज सिस्टम आदि को प्रभावी बनाया जाए, नियमित सफाई व्यवस्था की जाए।

महापौर ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही ट्रांसपोर्ट नगर का दौरा कर, पूरी रिपोर्ट विकास योजना के साथ शासन को प्रेषित करेंगी व शीघ्र ही ट्रांसपोर्ट नगर में विकास कार्य हेतु धन स्वीकृत कराएंगी। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद सुनील शर्मा, राजेश नंदा, रतीश राघव, सुरेश कर्दम, डॉ. माता प्रसाद, अमरजीत सिंह राजू  शामिल थे।

______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments