प्रेमजाल में फंसाकर अश्लील फोटो से किया ब्लैकमेल
आगरा, 16 अगस्त। एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो से ब्लैकमेल किए जाने का मामला सामने आया है। प्रेमी ने युवती से पचास हजार रुपये भी ले लिए और उसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना सिकंदरा के अंतर्गत अरतौनी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा खंदारी स्थित डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी। उसने बताया कि इस दौरान उसकी दोस्ती राज नाम के युवक से हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक-दूसरे से मिलने लगे। राज ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इस दौरान उसकी अश्लील वीडियो, और फोटो ले लिए। बाद में उन फोटो को दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा।
युवती का कहना है कि युवक ने फोटो और वीडियो डिलीट करने के लिए उससे पचास हजार रुपये ले लिए। युवती ने उससे मिलना-जुलना छोड़ दिया। युवक ने उसको ब्लैकमेल करना नहीं छोड़ा। पिछले दिनों उसने युवती के अश्लील फोटो वायरल कर दिए। उसने विरोध किया तो उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी। अब वो एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। पीड़िता दहशत में है।
युवती ने थाना सिकंदरा में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
________________________________
Post a Comment
0 Comments