अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान शुरू, संजय प्लेस में मुनादी

आगरा, 14 अगस्त। संजय प्लेस सहित शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर अभियान शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमणकारियों के लिए मुनादी कराई जा रही है कि वे खुद अतिक्रमण कर बनाई दुकान और ठेलों को हटा लें।
मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की सख्ती के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत संजय प्लेस से की जा रही है। सोमवार को संजय प्लेस में नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा मुनादी की गई। कहा गया कि अपनी दुकान, ठेल, ढकेल और जिस जगह अतिक्रमण किया है उसे खुद हटा लें, ध्वस्त कर दें। अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर चलाया जाएगा। जुर्माना भी वसूला जाएगा।
इस बीच नगर निगम के प्रवर्तन दल द्वारा मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाहा के आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास के पास अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया। यहां बनी अस्थायी झुग्गी झोपड़ी को टीम ने हटा दिया, अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।
टीम ने फतेहाबाद रोड पर चार किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया। मुनादी कराने के साथ ही अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर चलाया।
सोलह अगस्त से चलेगा बड़ा अभियान
नगर निगम के प्रवर्तन दल, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 16 अगस्त से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। सबसे पहले संजय प्लेस को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा, संजय प्लेस में इस बार जनकपुरी भी सजाई जा रही है। इसलिए संजय प्लेस में प्राथमिकता से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments