चैंबर पदाधिकारी ने मंच से कही खरी-खरी!

बोले, बैंक केवल अपनी बैलेंस शीट बढ़ाने में विश्वास रखते हैं
आगरा, 02 अगस्त। अपनी स्पष्टवादिता के लिए पहचाने जाने वाले नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के विदेश व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन अवनीश कौशल ने आज इंडिया एक्जिम बैंक द्वारा निर्यात प्रोत्साहन की संभावनाओं एवं वित्तीय विकल्पों पर आयोजित संगोष्ठी में खरी-खरी बात कही।
होटल कोर्टयार्ड मैरियट में आयोजित इस संगोष्ठी में मंचासीन अवनीश कौशल ने एक उद्यमी द्वारा बैंक अधिकारियों से पूछे गए सवाल पर कहा कि उद्यमी बैंकों या वित्तीय संस्थाओं से बहुत उम्मीद करके न चलें। बैंकों की भी अपनी सीमाएं हैं और उन्हें भी अपनी बैलेंस शीट तैयार करनी होती है।
दरअसल एक्जिम बैंक की अधिकारियों द्वारा इस संगोष्ठी में उद्यमियों को बैंक द्वारा निर्यात प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान कुछ उद्यमियों ने अपनी शंकाओं के समाधान के लिए प्रश्न किए थे। कौशल ने कहा कि निर्यातकों को अपने स्तर पर ही बाजार में मजबूत होना होगा, रिजर्व बैंक हो या अन्य बैंक वे केवल अपनी बैलेंस शीट को बढ़ाने में विश्वास रखते हैं। हालांकि बाद में कौशल ने कहा कि उनकी बात यदि बैंक अधिकारियों को ठीक न लगी हो तो वे खेद व्यक्त करते हैं।
संगोष्ठी में चैंबर के निर्यात प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने स्वागत भाषण करते हुए एक्जिम बैंक की निर्यातकों के लिए योजनाओं की सराहना की। उन्होंने बैंक से दूसरे देशों में वेयर हाउस बनाने और उसके रखरखाव के लिए भी वित्तीय मदद देने की मांग रखी।
मुंबई से आईं एक्जिम बैंक की महाप्रबंधक मेघना जोगलेकर ने कहा कि निर्यात से जुड़े एमएसएमई उद्योगों के लिए सरकार ने कई सुविधाएं शुरू की हैं। बैंक इन सुविधाओं में वित्तीय मदद कर रही है। कोई भी भारतीय कंपनी बैंक से ऋण लेकर अपने कारोबार को बढ़ा सकती है। बैंक ने इसके लिए उभरते सितारे कार्यक्रम शुरू किया है। बैंक निर्यात की अधिक संभावनाओं वाली कंपनियों को तलाश कर उन्हें प्रोत्साहित कर रही है। 
उप महाप्रबंधक कुसुम सिंह ने निर्यातमुखी कंपनियों को बैंक द्वारा दिए जाने वाले ऋण के बारे में बताया। बैंक की ही सुश्री दिव्या हरिहर ने बताया कि एक्सिम बैंक ने निर्यातकों को अन्य देशों की बैंकों के साथ लेन देन में मदद शुरू की है। इससे निर्यातकों का दूसरे देशों के कारोबारियों से साथ लेन देन सुरक्षित होता है। सुश्री आयना ने भी निर्यातकों की जिज्ञासाओं को शांत किया।
चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल ने धन्यवाद देते हुए कहा कि चार प्रजेंटेशन से निर्यातकों को कई नई जानकारियां मिली हैं। रिजर्व बैंक और विदेश मंत्रालय से बात करके निर्यातकों की समस्याओं को दूर कराएंगे। संगोष्ठी का संचालन दीपिका पांडेय ने किया। चैम्बर के ओर से मयंक मित्तल, राजेंद्र गर्ग, दीपक माहेश्वरी व अन्य निर्यातक मौजूद थे। 
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments