खबरें आगरा की..........

मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने अचानक निरीक्षण में पकड़े दो परीक्षार्थी, प्राचार्य ताला लगाकर गायब
आगरा, 26 अगस्त। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय आज शनिवार को अचानक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में चल रही बी.एड. परीक्षा का निरीक्षण करने पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान एक अभ्यर्थी बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा देते हुए पाया गया और एक अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़ा गया जिसे यूएफएम में पंजीकृत करा दिया गया। 
उच्च शिक्षा मंत्री ने पाया कि कई अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो नहीं थी। महाविद्यालय परिसर में अभिभावक एवं अवांछनीय तत्व उपस्थित थे, जिससे परीक्षा की सुचितापूर्ण गरिमा एवं महाविद्यालय का अनुशासनात्मक वातावरण दूषित पाया गया। महाविद्यालय के परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम प्राचार्य के कक्ष में था। प्राचार्य अपने कक्ष को लॉक करके महाविद्यालय से गायब थीं, जिससे कंट्रोल रूम मॉनीटर का अवलोकन नहीं किया जा सका। इसके साथ-साथ महाविद्यालय के कंट्रोल रूम का लिंक विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से नहीं था, जिस पर मंत्री उपाध्याय ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अभ्यर्थियों के अभिभावकों एवं अवांछनीय तत्वों को तत्काल महाविद्यालय के परिसर से बाहर किये जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने इस संदर्भ में विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी की तत्काल बैठक आहूत करने का भी निर्देश दिया तथा क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिया कि वह प्राचार्य एवं सम्बन्धित परीक्षा प्रभारी का स्पष्टीकरण मांग कर कार्यवाही करें।
उन्होंने परीक्षा नियन्त्रक को कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, फतेहाबाद में आगामी बीएड परीक्षाओं का संचालन विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त आर्ब्जवर की देखरेख में सम्पादित किया जाये।
_____________________________
पालीवाल पार्क में विकसित होगा क्ली​न फूड स्ट्रीट हब
आगरा, 26 अगस्त। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सही खाओ अभियान के तहत यूपी के चार शहरों में क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित किए जाने हैं। इसमें आगरा में भी एक और क्ली​न स्ट्रीट फूड हब विकसित होगा। एफएसडीए ने पालीवाल पार्क में क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इससे पहले सदर बाजार और आगरा सेल्फी प्वाइंट को क्ली​न फूड स्ट्रीट हब का प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकरण ने सदर बाजार और आगरा सेल्फी प्वाइंट के स्ट्रीट फूड की जांच की। स्ट्रीट फूड बनाने में स्वच्छता, यहां आ रहे लोग स्ट्रीट फूड खाने के बाद डस्टबिन में कचरा डालते हैं या सड़क पर फेंक देते हैं इसकी भी जांच कराई गई। इन सभी मानकों को पूरा करने पर सदर बाजार और आगरा सेल्फी प्वाइंट को क्लीन फूड स्ट्रीट हब का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
_______________________________
नयी पेंशन व्यवस्था को शेयर मार्केट जैसी बता रहे रेलवेकर्मी
आगरा, 26 अगस्त। नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन, आगरा मंडल के मंडल मंत्री राहुल चौरसिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पुरानी पेंशन बहाली को लेकर पूर्व सांसद, मंत्री प्रदेश सरकार एवम महासचिव समाजवादी पार्टी विशम्भर प्रसाद को ज्ञापन सौंपा।
राहुल चौरसिया ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद भर्ती होने वाले  केंद्रीय एवं राज्य के लगभग  एक करोड़ कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था बंद कर नयी पेंशन व्यवस्था लागू कर दिया गया है। जिसके विरोध मे नेशनल मुवमेंट फार ओल्ड पेंशन सिस्टम  तथा फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे  के केंद्रीय  आह्वाहन  पर पूरे देश मे सभी सांसद के कार्यालयों पर घंटी बजाओ और पुरानी पेंशन की मांग करो का कार्यक्रम एक अगस्त से 30 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी  महासचिव  के आगरा आगमन पर उन्हें ज्ञापन दिया गया।
मंडल कोषाध्यक्ष बी.के.बाथम ने कहा कि नयी पेंशन व्यवस्था शेयर बाजार पर आधारित है इसलिए पेंशन की कोई गारंटी नहीं है, जबकी पुरानी पेंशन व्यवस्था मे अंतिम वेतन का आधा पेंशन के रूप मे मिलता था तथा समय समय पर महगाई भत्ता एवं  पे- कमीशन की सुविधा भी समाप्त कर दिया गया है। ज्ञापन देने वालों में गिलबर्ट रोबर्ट, राज किशोर ठाकुर, कुंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
_______________________________
न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा कानपुर में सम्मानित
आगरा। शहर के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आरसी मिश्रा को विगत दिवस कानपुर में रामकुटी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पंडित राम बालक मिश्र स्मृति समारोह में सम्मानित किया गया। समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे अलग अलग क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित करने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. आरसी मिश्रा को उनके द्वारा न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्य, न्यूरोसर्जन की अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्यशालाएं आयोजित करने के साथ ही न्यूरोसर्जरी के ​क्षेत्र में समाज के लिए किए जा रहे कार्य के लिए सम्मानित किया।
_______________________________
अप्सा फिएस्टा में हुई निशानेबाजी
आगरा, 26 अगस्त। सिम्बाॅयज़िया स्कूल, शाहगंज में अप्सा फिएस्टा 2023 के अंतर्गत निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता दो श्रेणियों (प्रथम वर्ग-14 वर्ष तथा द्वितीय वर्ग-18 वर्ष तक) में आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल, ऑल सेंट्स स्कूल, सेंट एंड्रयूज स्कूल, प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, सिंबोज़िया स्कूल,  सी.एफ. एंड्रयूज स्कूल और गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल के रूप में आलोक वैष्णव, मयंक पाठक, भावना चौधरी और रिद्धिमा पाठक व प्राची कुशवाह उपस्थित थीं।
मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट आनंद कुमार ने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की प्रशंसा करते हुए उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ए.सी.पी. ट्रैफिक पुलिस, सैयद अरीब अहमद ने बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
अप्साध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि अप्सा फिएस्टा को दो वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें अगस्त से लेकर जनवरी तक खेलकूद की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन 25 विद्यालयों में किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक साहित्यिक और सांस्कृतिक सप्ताह 22 विद्यालयों में मनाया जाएगा। इस वर्ष फिएस्टा में ट्रैक एंड फील्ड को भी सम्मिलित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष 5000 से अधिक छात्र इस फिएस्टा में हिस्सा लेंगे।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments