चंद्रयान की सफल लैंडिंग पर आगरा में भी खुशी का माहौल

- कहीं बांटी गई मिठाई, तो कहीं चले पटाखे
आगरा, 23 अगस्त। चंद्रयान-3 की लैंडिंग होते ही शहर भर में खुशी माहौल छा गया। भारत माता की जय के नारों से परिसर गूंज उठे। लोगों ने इसरो की उपलब्धि पर पटाखे फोड़े तो कहीं मिठाई बांटी। इस मौके पर स्कूलों में बच्चों ने भी लैंडिंग देखी। वह भी खुशी से झूम उठे। 
_____________________________
नेशनल चैंबर ने मनाया सफलता का जश्न
आगरा, 23 अगस्त। नेशनल चैम्बर की जीवनी मंडी स्थित भवन में सायंकाल चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग का उत्सव मनाया गया। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि यह सफलता इसरो के वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प का परिणाम है। इस प्रयोग से इसरो द्वारा एक नया इतिहास रचा गया है। उत्सव के अवसर पर उपाध्यक्षद्वय अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष प्रेम सागर अग्रवाल, अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा सदस्य राकेश चौहान, अशोक गोयल उपस्थित थे।
_____________________________
शिवाजी मार्केट के व्यापारियों ने बांटी मिठाई 
आगरा। शिवाजी मार्केट एशोसिएशन के व्यापारियों ने चंद्र विजय के नारे लगाते हुए खुशी का इजहार मिष्ठान वितरण कर किया। अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी द्वारा सभी देशवासियों को बधाई दी गई।
मुख्य रूप से आजाद जैन, प्रदीप लूथरा, सुरेंद्र भाटिया, हितेश गंगलानी, पंकज भाटिया, श्याम पेंगोरिया, जावेद मास्टर, दीपक वाधवा, अमित भाटिया, राजीव गिदवानी, कुंदनलाल सहगल, शंकर लाल, डॉ मोहन, भावनदास आदि मौजूद रहे।
_________________________________
सेंट्रल सिंधी पंचायत ने दी बधाई
आगरा। सेंट्रल सिंधी पंचायत ने चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग सबको बहुत-बहुत बधाई दी। बधाई देने वालों में गागन दास रामानी, चंद्रप्रकाश सोनी, परमानंद आतवानी, घनश्याम दास देवनानी, जयरामदास होतचंदानी, भजनलाल प्रधान, सुशील नोतनानी, अशोक कोडवानी, दौलत राम खूबनानी, जगदीश डोड़नी मेघराज दयलानी, अशोक परवानी, श्यामलाल रंगनानी, राजकुमार गुरनानी आदि शामिल हैं।
________________________
कैलाश मंदिर में तिरंगी सिल्लियों का फूल बंगला सजा
आगरा। सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर पर चंद्रयान-3 की सकुशल लैंडिंग के लिए महादेव का भाव रुद्राभिषेक किया गया। तिरंगे रंग की बर्फ सिल्लियों से फूल बंगला सजाया गया।
इस अवसर पर मठ महंत सुभाष गिरी महाराज, सतीश चंद्र गोस्वामी, सोमेश गिरी, महंत निर्मल गिरी, सुभाष ढल, अभिषेक गिरी, बंटी ग्रोवर, आकाश अग्रवाल, चंद्रेश ठाकुर, आचार्य सुनील गोस्वामी, कृष्णा आचार्य, रामकिशन सहित अनेक भक्तजनों पूजा-अर्चना की।
_________________________
जश्न मनाते लोग और छात्राएं।
______________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments