आगरा को मिल सकती हैं सौ नई रोडवेज बसें

आगरा, 24 अगस्त। परिवहन निगम द्वारा जिले को करीब सौ नई बसें उपलब्ध कराई जा सकती हैं। दरअसल, राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही 2000 नई बसें शामिल होने जा रही हैं। इसका लाभ आगरा परिक्षेत्र को भी मिलेगा। बिजलीघर बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल के आधार पर भी विकसित किया जाने का प्रस्ताव है।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक (तकनीकी) व नोडल अधिकारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि मार्च 2024 तक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) अपने स्रोत और शासकीय सहयोग से दो हजार नई बसें खरीदेगा। नई बसें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी। पुरानी और खस्ताहाल बसों को योजनाबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। नई बसों का इस्तेमाल विशेष तौर पर लंबी दूरी की यात्राओं में होगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि नई बसों के आने से यात्रियों को लाभ और विभाग की आय में वृद्धि होगी। उनको कम से कम सौ नई बसें मिलने की उम्मीद है। आगरा से हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तराखंड के लिए भी कई बसें संचालित की जाती हैं। बिजलीघर बस स्टेशन को पीपीपी मॉडल के आधार पर विकसित करने का प्रस्ताव पास हो चुका है। जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद है। आईएसबीटी और ईदगाह बस स्टेशन पीपीपी मॉडल से बनाए जा रहे हैं।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments