संजय प्लेस की महिलाओं ने राजा जनक को बांधी राखियां
आगरा, 31 अगस्त। संजय प्लेस के विभिन्न टावरों की निवासी महिलाओं ने गुरुवार को राजा जनक बने पी एल शर्मा को रक्षाबंधन के अवसर पर टीका कर राखी बांधी
इसके साथ ही सभी महिलाओं ने कहा कि हम सब जनकपुरी आयोजन मैं आपके साथ बहन की तरह ही ब्याह में भाग लेंगी तथा सभी कार्यक्रमों को संपन्न करेंगी।
पी एल शर्मा ने भी इस अवसर पर सभी से कहाकि आप सब घराती हैं। आपको सभी संगठनों को साथ लेकर कार्यक्रम को भव्य बनाना है। अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने महिला सांस्कृतिक समिति बनाकर सबको इससे जोड़कर काम करने को कहा।
इस अवसर पर वीना अग्रवाल, एकता गर्ग, माया शर्मा, निशी मित्तल,भानु, रीना अग्रवाल, अर्चना गोयल, अर्चना अग्रवाल, ज्योति वर्मा, शिल्पा, नीरू, राधा गोयल और अंबा प्रसाद गर्ग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
______________________
Post a Comment
0 Comments