गली के कुत्ते पालने पर वृद्धा को पीटा, उठवाया मल
आगरा, 01 अगस्त। गली के कुत्तों को खाना खिलाने पर दबंगों ने वृद्धा के साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि दबंग वृद्धा से जबरन सड़क से कुत्तों का मल उठवाते थे। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
थाना सिकंदरा अंतर्गत शास्त्रीपुरम की राधा कुंज कालोनी निवासी 80 साल की गायत्री शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनका कहना है कि वह अपने बेटे और बहू के साथ रहती हैं। उनकी कॉलोनी में दो साल पहले गली की कुतिया ने पांच पिल्लों को जन्म दिया। वह उनकी देखभाल और भोजन देने लगीं। उनके पड़ोसी राजकुमार तोमर और उनकी पत्नी इसको लेकर आए दिन झगड़ने लगे। वे आए दिन सड़क पर उनसे कुत्तों का मल उठवाते।
विगत 20 जुलाई को राजकुमार और उनकी पत्नी जबरन उनके घर में घुस आए। वृद्धा और उनकी बहू के साथ मारपीट की। इसके बाद आए दिन घर का गेट खोलकर दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी राजकुमार व उसके एक और दबंग साथी श्यामवीर चौधरी ने धमकी दी। दबाव बनाकर जबरन राजीनामा लिखवा लिया। इसके बाद उनके कुत्तों को गेट के बाहर फेंक दिया।
श्यामवीर ने कहाकि इन कुत्तों को गोली मार देंगे। राजकुमार आए दिन कुत्तों को डंडों और पत्थरों से पीटता है। कालोनी के कुत्तों के अलावा उनके परिवार को भी जान का खतरा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
______________________
Post a Comment
0 Comments