खबरें आगरा की-2..........

मॉम एंड किड्स फैशन एग्जीबिशन
आगरा, 27 अगस्त। विजय नगर स्थित स्पोर्ट्सबज में मॉम एंड किड्स फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्जीबिशन हुई। दी इनोवेटिव यू द्वारा आयोजित यह एग्जीबिशन सभी जरूरतों को पूरा करती हुई नजर आई। एग्जीबिशन का शुभारंभ डाइटिशियन रेणुका डंग ने किया।
बच्चों के लिए एथनिक वियर, खिलौने, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, गिफ्ट आइटम्स, गेम्स आदि का प्रदर्शन हुआ। लेडीज के लिए कैजुअल वियर, फॉर्मल वियर, नाइट वियर, गिफ्ट्स सेट, राखियों की कई लेटेस्ट वैरायटीज रखी गईं। इसके अलवा बुक्स, फर्नीचर, स्टेशनरी, बेकरी, पोशाक्स, पर्स, हैंड बैग्स जैसे प्रोडक्ट्स ने भी प्रदर्शनी में आए लोगों को आकर्षित किया। एग्जीबिशन में ड्राइंग कॉम्पटीशन भी आयोजित किया गया। इसकी जज डॉ. रूपाली खन्ना रहीं। विजेताओं को गिफ्ट्स दिए गए। 
_____________________________
गरीबों को भोजन पैकेट बांटे 
आगरा, 27 अगस्त। लायंस क्लब आस्था द्वारा रविवार को मनकामेश्वर मंदिर पर गरीब लोगों को पूरी-सब्जी के 50 पैकेट और बिस्कुट साधना सरीन के माध्यम से बांटे गए। अध्यक्ष सुमन बंसल, सचिव अंशु भार्गव, मीनू भार्गव, लता आदि की उपस्थिति रही।
_____________________________
काव्य-संग्रह 'जीवन अपना एक समंदर' का लोकार्पण
आगरा। कवयित्री पद्मावती 'पदम' के काव्य संग्रह 'जीवन अपना एक समंदर' का लोकार्पण रविवार शाम बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में किया गया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल की पत्नी मधु बघेल ने पद्मावती की रचनाधर्मिता को सराहा।
वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राजेंद्र मिलन, सुशील सरित, अशोक अश्रु  'विद्यासागर', प्रो. लवकुश मिश्रा,  विजय सिंह बघेल, संजय गुप्त, निशिराज, रीतेश निगोता, नितिन निगोता, डॉ.असीम आनंद, इंदल सिंह 'इंदु' ने भी विचार व्यक्त किए।
_____________________________
नगर नगम द्वारा 2500% तक टैक्स बढ़ाए जाने का कड़ा विरोध
आगरा, 27 अगस्त। फेडरेशन ऑफ उद्योग व्यापार एसोसियेशन के अध्यक्ष हरेश अग्रवाल और संस्था से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने नगर निगम द्वारा 25 गुना तक टैक्स बढ़ाए जाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया है।
एक संयुक्त बयान में कहा गया कि नगर निगम की मेयर को जनता ने इसलिये नहीं जिताया है कि वह आगरा की जनता पर इतना ज्यादा टैक्स का बोझ थोप देंगी। कोरोना जैसी महामारी से अभी तक व्यापारी समाज उबर नहीं पाया है। मध्यम वर्ग का ज़्यादातर व्यापारी का व्यापार चौपट हो चुका है। वो कर्ज एवं अन्य खर्चों के बोझ से खत्म होता जा रहा है।
बयान में कहा गया कि नगर निगम का शहर में जगह जगह गन्दगी, चोक पड़े नाले-नालियों की तरफ बिलकुल ध्यान नहीं है। सड़कों पर गड्ढे हैं, जगह-जगह सीवर बह रहा है।
संयुक्त बयान में कहा गया कि नामांतरण शुल्क 200₹ के स्थान पर 5000₹ करने का प्रस्ताव यानि 2500% करना जनता से खुली हुई लूट होगी। यदि नगर निगम द्वारा इस तरह के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी तो जनता सड़कों पर आकर नगर निगम और मेयर का विरोध करेगी। इतना टैक्स तो अंग्रेजों के द्वारा भी नहीं लगाया गया। यह जनता एवं व्यापारी समाज के असहनीय होगा।
विरोध दर्ज कराने वालों में कार्यवाहक अध्यक्ष रवीन्द्र अग्रवाल, महासचिव नीरज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिशिर भगत, मंगल सिंह धाकड़, कोषाध्यक्ष समर्थ बंसल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, अर्पित मोदी, पवन अग्रवाल शामिल हैं।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments