गदर-2 देखने पहुंचे दर्शकों को पीटा, हॉल से बाहर खदेड़ा

आगरा, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर फिल्म गदर-2 देखने पहुंचे दर्शकों को सीट नहीं मिली। सिनेमा हॉल में उनके साथ मारपीट की गई। विरोध करने पर हॉल से बाहर खदेड़ दिया गया। इस पर दर्शकों ने 112 पर सूचना दी। पीड़ितों ने थाना सदर में सिनेमा हॉल के मालिक और उसके स्टाफ के खिलाफ शिकायत दी है।

पूरा घटनाक्रम थाना सदर क्षेत्र के पन्ना पैलेस टाकीज का बताया गया है। जगनेर रोड नगला खेरिया कमाल के रहने वाले लक्ष्मण सिंह का कहना है कि उन्होंने शाम छह से नौ बजे के शो की पांच टिकटें ऑनलाइन बुक कराई थीं। सभी टिकटें कंफर्म हो गई थीं। उन्हें टिकट संख्या डीसी ए-6, ए-7, ए-8, ए-9 और ए-10 आवंटित की गईं। मगर जब वे हॉल में पहुंचे तो उन्हें सीट नहीं दी गई। इस पर उन्होंने और साथियों ने विरोध किया। शोर-शराबा होने पर सिनेमा हॉल के स्टाफ ने उन्हें पीटकर भगा दिया। आरोप है कि उन्हें डंडों से पीटा गया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर इसकी सूचना दी।

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उन्होंने 314 रुपये के हिसाब से पांच टिकटें बुक कराई थीं। जिनका कंफर्मेशन भी उनके मोबाइल फोन पर मिल गया था। पन्ना पैलेस में 6.15 बजे उन्हें गदर-2 का शो देखना था। वे समय पर सिनेमा हॉल में पहुंच गए। उनका एक साथी नहीं आया था। इसी बीच सिनेमा हॉल के स्टाफ ने उन्हें सीट से उठा दिया। स्टाफ ने कहा कि ये सीट तुम्हारी नहीं है। वे उन्हें आधा घंटे तक इधर-उधर घुमाते रहे। जब इसका विरोध किया तो उन्हें सिनेमा हॉल से निकाल कर बाहर भगा दिया। लक्ष्मण सिंह का कहना है कि क्षमता से अधिक लोगों की सीटें बुक की जा रही हैं। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सिनेमा हॉल के मालिक और स्टाफ ने उन्हें हाथों से मारा। इसके बाद डंडे निकाल लाए। उनके पेट में कई डंडे मारे गए। मारपीट करते हुए उन्हें बाहर खदेड़ दिया। इससे उन्हें कई जगह चोटें आयी हैं। इस पर उन्होंने 112 पर सूचना दी तो पीआरवी मौके पर पहुंच गई। पीआरवी ने उन्हें थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही थी। इस संबंध में पीड़ितों ने थाना सदर में तहरीर दी। थाना सदर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।

_________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments