खबरें आगरा की-1......
आगरा, 27 अगस्त। विजय नगर कालोनी के नगला धनी में पिछले दिनों भाजपा नेता को दिनदहाड़े गोली मारने वाले तीन बदमाशों को थाना हरिपर्वत और एसओजी पुलिस ने शनिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान दो बदमाशों के गोली भी लगी। घायल बदमाशों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
विजय नगर में घर के बाहर खड़े भाजपा नेता राकेश कुशवाह को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी। इसका सीसीटीवी भी सामने आया था। गंभीर अवस्था में भाजपा नेता को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। शनिवार रात को पुलिस को बदमाशों के शहर में होने की सूचना मिली। इस पर थाना पुलिस और एसओजी ने बदमाशों की घेराबंदी की।
बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें सनी और कृष्णा उर्फ कन्हैया के पैर में गोली लगी, जबकि शिवा को पुलिस ने पकड़ लिया। तीनों आरोपी हाथरस के सिकंदराराऊ के रहने वाले हैं। उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, घटना के समय पहने हुए हेलमेट व घटना में प्रयुक्त दो अवैध तमंचे बरामद हुए।
_______________________________
आगरा, 27 अगस्त। रेडीमेड गारमेण्ट कारोबारियों ने राष्ट्रीय स्तर पर इंडियन फेडरेशन ऑफ गारमेंट एसोसिएशन (आईएफजीए) का गठन किया है। चेन्नई में दो दिन पहले हुई कारोबारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आगरा रेडीमेड गारमेंट्स ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष आर के नय्यर ने भी भाग लिया।
नय्यर ने बताया कि इंडियन फेडरेशन ऑफ गारमेंट एसोसिएशन के पहले अध्यक्ष के रूप में आलोक मोरे का चयन सर्वसम्मति से किया गया। यह महासंघ उद्योग के हितों का प्रतिनिधित्व करने और इसकी वृद्धि और विकास की दिशा में काम करने के लिए एक एकीकृत मंच के रूप में काम करेगा। महासंघ के गठन के साथ, परिधान निर्माताओं, निर्यातकों, डीलरों, वितरकों, खुदरा विक्रेताओं, डिजाइनरों और अन्य हितधारकों के पास उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों और चिंताओं को दूर करने के लिए एक सामूहिक आवाज होगी।
_______________________________
आगरा, 27 अगस्त। अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश की जिला इकाई की शैक्षिक संगोष्ठी तथा वार्षिक जिला निर्वाचन चित्रगुप्त हायर सेकेंडरी स्कूल तहसील रोड शाहगंज संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि दिनेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक थे।
निर्वाचन में डा ब्रजेश कुमार भारती (प्रांतीय मंत्री), रूमा देवी (प्रांतीय संयोजिका), रामवीर सिंह (प्रान्तीय संरक्षक), डॉ राम औतार (प्रांतीय उपाध्यक्ष), केशव प्रसाद कर्दम (प्रान्तीय संगठन मन्त्री), डॉ धर्मेन्द्र सिंह जाटव (मण्डल अध्यक्ष), शारदा बौद्ध (मण्डल उपाध्यक्ष), सोमवीर सिंह (मण्डल उपाध्यक्ष), वीरेंद्र कुमार (नवनियुक्त जिलाध्यक्ष), मोहम्मद वसीम कलाम (जिला संयोजक), राजकुमार निमेष (पूर्व जिला अध्यक्ष), प्रवीन कुमार (जिलामंत्री), संजय कुमार भारती (जिला कोषाध्यक्ष) बनाए गए।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments