पर्यटन मंत्री ने आगरा में चढ़ाया 14 कुंतल का घंटा
आगरा, 30 अगस्त। प्रदेश के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह आज बुधवार को यहां तीर्थधाम बटेश्वरनाथ मंदिर में 14 कुंतल वजनी पीतल का घंटा चढ़ाया। उन्होंने हवन-पूजन कर भोले बाबा से इसके बाद देश में खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह मंदिर सनातन संस्कृति की प्रतीक है। देश में सामाजिक समरसता, एकता और जन कल्याण के लिए ही आज यहां पूजा-अर्चना की।
कैबिनेट मंत्री ने अपने दोनों पुत्रों के साथ ब्रह्मलाल महाराज मंदिर में मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना की। मंदिर में 14 कुंतल वजनी पीतल का घंटे को देखकर वहां मौजूद प्रसन्न हो रहे थे। इस शिव मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक है। लोग यहां घंटा चढ़ाकर मनौती मांगते हैं। पचास ग्राम से लेकर पांच क्विंटल तक के घंटे अब तक चढ़ाए जा चुके हैं। पहली बार 14 कुंतल वजनी घंटा कैबिनेट मंत्री द्वारा चढ़ाया गया है।
तीर्थधाम बटेश्वर देशभर में प्रसिद्ध है। आगरा से 70 किमी दूर उत्तर दिशा में यमुना नदी के किनारे स्थित भोलेनाथ की यह नगरी अति प्राचीन है। यहां 101 शिव मंदिरों की श्रृंखला है।
________________________________
Post a Comment
0 Comments