खबरें आगरा की -1......…....
आगरा, 05 अगस्त। एसीपी हरिपर्वत मयंक तिवारी ने शंकर को सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों को उनकी समस्याएं दूर करने के कई आश्वासन दिए।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसोसिएशन के पार्क में हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा एक अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा, जिसमें पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा उद्यमियों के अधिकृत प्रतिनिधि शामिल होंगे और वह अपनी समस्या को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे, जिसका तत्काल पुलिस द्वारा निदान करने का प्रयास किया जाएगा। यह भी निश्चित हुआ कि इस क्षेत्र में हर माह पहले बुधवार को एसोसिएशन और पुलिस के आला अधिकारी के साथ बैठक हुआ करेगी। क्षेत्र से खोखों को हटाने एवं बचे हुए खोखों को वेरीफाई कराया जायेगा। उद्यमियों के सहयोग से क्षेत्र में कुछ कैमरे लगाए जाएंगे जिनका कंट्रोल पुलिस चौकी पर रहेगा। इससे अपराधों पर लगाम लगने की संभावना है।
बैठक में संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश श्राफ, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती, संयुक्त सचिव बाल किशन अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ में बड़ी संख्या में उद्यमियों ने प्रतिभागिता की। क्षेत्र के थाना अधिकारी साहू एवं इंडस्ट्रियल एरिया के चौकी इंचार्ज भी उपस्थित रहे।|
___________________________
आगरा। मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डा. विवेक कुमार ने शनिवार को यहां कहा कि जब कोई देश प्रगति कर रहा होता है तो उस देश में हृदय रोग अधिक होते हैं। अब हमारे देश में हृदय रोगियों की संख्या बढ़ रही है। इससे सिद्ध होता है कि हमारा देश प्रगति पर है।
डा. विवेक कुमार नेशनल चैम्बर में शनिवार को हृदय रोगों पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। चैंबर द्वारा मनाये जा रहे स्थापना अमृत महोत्सव के तहत जीवनी मंडी स्थित भवन में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। डा. विवेक कुमार ने हृदय सम्बन्धी रोग के लक्षणों व उपायों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि जंक फूड के अधिक प्रयोग से हृदय रोग एक सामान्य समस्या बनती जा रही है। संचालन सन्देश जैन ने किया। बैठक में उपाध्यक्षद्वय अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, भूवेश कुमार अग्रवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
___________________________
ध्यानचंद खेल माह मनाएगी आगरा मास्टर्स हॉकी
आगरा। मास्टर हॉकी संघ द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देने के लिए छह अगस्त से हाकी लीग प्रतियोगिता को खेल महोत्सव के रूप में कराया जा रहा है।
अध्यक्ष राजीव सोई के अनुसार प्रतियोगिता में चार टीमों को सम्मिलित किया गया है, जिनके नाम आगरा ग्रेटर्स, सन्डे हाकी मास्टर, ताज सिटी राइडर, ग्रीन सिटी आगरा हैं। महीने भर चलने वाली इस प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल खेला जायेगा। प्रतियोगिता के सभी लीग मैच माह के हर रविवार को खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला खेल दिवस के दिन होगा। छह अगस्त को आगरा ग्रेटर्स व सन्डे हाकी मास्टर के मध्य 7:30 बजे से और उसके बाद ताज सिटी राइडर व ग्रीन सिटी आगरा के मध्य मैच खेला जायेगा।
___________________________
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) द्वारा सत्र 2022-23 के सी.बी.एस.ई. व आई.सी.एस.ई. के कक्षा दसवीं व बारहवीं के टापर्स छात्रों के लिए क्रीमसन में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष अप्सा) ने बताया कि दसवीं और बारहवीं के टॉपर छात्रों हेतु यह सम्मान समारोह अप्सा पिछले कई वर्षो से कर रही है। इसमें अप्सा के 56 सदस्य विद्यालयों के दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाते हैं। समारोह में अप्सा के सदस्य विद्यालयों के लगभग 120 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। अप्सा के सचिव डॉ गिरधर शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान अप्सा के त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव), कर्नल अपूर्व त्यागी, रवि नारंग, विनय गुप्ता, डॉ. फिरोज, पंकज आदि उपस्थित थे।
________________________
Post a Comment
0 Comments