खबरें आगरा की.........

कमलानगर के व्यापारी 19 को करेंगे बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन 
आगरा, 10 जुलाई। शहर की मुख्य पॉश कॉलोनी कमला नगर समस्याओं से जूझ रही है। मॉडल रोड के नाम पर कमला नगर मेन मार्केट की सड़क को पूरी तरह से खाेद दिया गया है। दुकानदारों की बिक्री में विगत समय से लगातार गिरावट आ रही है। 
कमला नगर स्थित होटल पार्क लेन में हुई बैठक में कमला नगर व्यापार संगठन ने घाेषणा की कि 19 जुलाई को बाजार बंद रख सुबह 10 बजे श्रीराम चौक कमलानगर पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन किया
जाएगा। अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का लगातार किसी न किसी रूप से उत्पीड़न किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण में कोताही बरती जा रही है तो दूसरी ओर आवास विकास परिषद मकान और दुकानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 19 जुलाई को कमलानगर के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और तब तक नहीं खाेले जाएंगे जब तक अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान न निकाला जाए।
संरक्षक अनिल अग्रवाल ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य कछुआ गति से चल रहा है। पार्षद पंकज अग्रवाल ने कहा कि कमला नगर व्यापार संगठन की कार्यकारिणी द्वारा पूर्व में भी नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया जा चुका है एवं अन्य अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है। आश्वासन के सिवाय कोई कार्य नहीं हो रहा। 
इस अवसर पर वीरेंद्र कनवर, पूर्व पार्षद दीपक ढल, गवेंद्र शर्मा, अनुज अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, उमेश अरोड़ा, योगेश अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पुनीत मदान उपस्थित रहे। 
_____________________________
मुँशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण
आगरा। उत्तर प्रदेश लेखिका मंच द्वारा सोमवार को आयोजित संगोष्ठी में सुविख्यात साहित्यकार मुँशी प्रेमचंद के व्यक्तित्व व कृतित्व का स्मरण किया गया।
वक्ताओं ने प्रेमचंदजी को भारत के जनसाधारण की परिस्थितियों और आकांक्षाओं को समझने वाले साहित्य के कुशल चितेरे के रूप में वर्णित किया। 
उनकी कृतियों में समकालीन भारतीय समाज की झांकी मिलती है। वक्ताओं ने उनके कथा साहित्य का मार्मिक विश्लेषण किया।
संगोष्ठी में डा. गीता यादवेंदु, सोनम खिरवार, डॉ. दीपा रावत, डॉ. सीमा सिंह, शशि मल्होत्रा, ज्योत्सना सिंह, नम्रता कुलश्रेष्ठ, डॉ. अपर्णा पोद्दार, सुजाता सिंह, करुणा सिंह, ममता गुप्ता, गीता शर्मा, विनोद वोहरा, राजश्री यादव, ज्योति शर्मा व दलजीत ग्रेवाल  ने मुंशी प्रेमचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। 
अध्यक्षता प्रीति आनंद ने की। संचालन डॉ. गीता यादवेंदु ने और धन्यवाद ज्ञापन शशि मल्होत्रा ने किया।
_____________________________
ईडी अब सीधे जीएसटीएन को देगा धोखाधड़ी करने वालों की जानकारी
आगरा। सरकार की ओर से जीएसटी चोरी करने को लेकर नियम सख्त किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों में बदलाव कर ईडी को जीएसटीएन के साथ जानकारी शेयर करनी को मंजूरी दी है। इससे ऐसे लोगों पर नकेल कसेगी जो कि फर्जी बिल आदि के जरिए टैक्स चोरी करते हैं। इनडायरेक्ट टैक्स रिजीम की टेक्नोलॉजी को हैंडल करता है। यह जीएसटी से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे रिटर्न, टैक्स फाइलिंग और अन्य अनुपालन सहित सभी की रिपोजिटरी के रूप में कार्य करता है।
जीएसटीएन को पीएमएलए एक्ट के तहत लाने से बड़ी टैक्स चोरी करने वालों पर नकेल कस सकेगी। अधिक लोग टैक्स चुकाएंगे। साथ ही जीएसटीएन ऐसे लोगों की टैक्स चोरी की सूचना आसानी से ईडी को दे पाएगा और टैक्स रिकवरी में भी तेजी आएगी।
बता दें, सरकार जीएसटी चोरी करने पर लगातार सख्त कदम उठा रही है। इसके लिए जरूरत पड़ने पर नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है, जिससे सरकार अपने राजस्व को बढ़ा सके।
_____________________________
लोकहितम ब्लड बैंक में अत्याधुनिक टेस्टिंग मशीन 
आगरा। लोकहितम ब्लड बैंक ने आधुनिकीकरण और तकनीकी की ओर कदम बढ़ाते हुए शहर को  अत्याधुनिक टेस्टिंग मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई है। यह मशीन पूरी तरह से ऑटोमैटिक है। इससे एंटी बॉडी टेस्टिंग, ब्लड ग्रुपिंग, क्रॉस मैचिंग आसानी से हो सकेगी।
इस मशीन के द्वारा रक्त चढ़ाने से मरीज के ब्लड के अंदर अनेक प्रकार के उत्त्पन्न होने वाले एंटीबॉडीज/ एंटीजन्स से होने वाले रिएक्शन को रोका जा सकता है। इस मशीन का विशेष लाभ ऐसे मरीजों को मिलेगा जिन्हें किसी न किसी बीमारी जैसे कैंसर, डायलिसिस, हीमोफीलिया, लुकोमेनिया के कारण नियमित रूप से ब्लड ट्रांसफ्यूजन होता है।
साथ ही थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों को भी इसका अधिक मिलेगा जिनका जीवन ही रक्त चढ़ाने पर निर्भर है। वर्तमान में लोकहितम थैलेसीमिया सोसाइटी में 45 बच्चे पंजीकृत हैं, जो इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। 
मशीन का उदघाटन विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन ने किया। कार्यक्रम में लोकहितम थैलेसीमिया सोसायटी से जुड़े सभी थैलेसीमिया बच्चे एवं उनके अभिभावक सम्मिलित हुये। समारोह में डॉ. राकेश त्यागी ( सिनर्जी हॉस्पिटल), लोकहितम ब्लड बैंक के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, संजीव कुमार जैन, महेंद्र कुमार सिंघल, भुवेश अग्रवाल, सुनील कुमार गोयल, शरद मित्तल, पृथ्वीराज लोधी, किशोर गोयल, अतुल कुमार गर्ग, राज कुमार अग्रवाल, रोहित अग्रवाल उपस्थित रहे।
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments