चैंबर सदस्यों से बोलीं महापौर- आपकी छोटी बहन हूं, डांट भी सकते हैं

- उद्यमियों द्वारा उठाई गई सभी समस्याओं का समाधान होगा
- संजय प्लेस के व्यापारियों से मुकदमे वापस लेने की पहल होगी
- चैंबर के साथ औद्योगिक क्षेत्रवार बैठक रखने का सुझाव
आगरा, 05 जुलाई। नेशनल चैंबर का बैठक कक्ष आज पूरी तरह भरा हुआ था। शहर भर की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को आमंत्रित किया था। मेयर करीब पचास मिनट की देरी से पहुंचीं, लेकिन उन्होंने अपनी
भावनात्मक बातों से सभी उद्यमियों और व्यापारियों का दिल जीत लिया। मेयर बोली, आप सभी मेरे परिवार जैसे हैं और मैं आपकी छोटी बहन जैसी हूं। सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा। संजय प्लेस के व्यापारियों पर लगाए गए मुकदमे वापस कराए जाएंगे। काम न होने पर मुझे डांट भी सकते हैं।
महापौर ने कहा कि गृह कर पर ब्याज के मसले का वह पूरी गंभीरता से निदान कराएंगी। निगम की अभी टैक्स बढ़ाने की अभी कोई योजना नहीं है, लेकिन जो टैक्स नहीं देते हैं ऐसे लोगों पर ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने अभी व्यापारियों की समस्याओं को बिंदुवार नोट करा लिया है। इनका निदान कराया जाएगा। चैंबर के साथ अगली बैठक वे शीघ्र करेंगी। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रवार बैठक रखने का भी सुझाव दिया।
इस दौरान उन्होंने मुद्दों का राजनीतिकरण करने की भी कोशिश की और कहा कि कांग्रेस राज में शहर में सीवर लाइन डाली गई। लेकिन काम भाजपा शासन में शुरू हुआ, इसमें थोड़ा समय लग रहा है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर भी हमला बोला और कहा कि स्मार्ट सिटी के लिए हर वार्ड के लिए एक हजार करोड़ रुपये आए, लेकिन इन्हें ताजमहल के आसपास के वार्डों पर ही खर्च किया गया, जबकि शहर में सौ वार्ड हैं शेष की क्यों अनदेखी की गई।
उन्होंने कहा कि यमुना पार के निवासियों के लिए 570 करोड़ की नई योजना लागू होने जा रही है, क्षेत्र के सभी निवासियों को शीघ्र गंगाजल मिलने लगेगा।
नगर निगम की योजनाएं बताते हुए उन्होंने कहा कि निगम केवल शहर में पौधे लगाने का ही कार्य नहीं करेगा बल्कि औद्योगिक, सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं को पौधे गोद दिए जाएंगे, ताकि उनका रखरखाव हो। सिकंदरा औद्यौगिक क्षेत्र के लिए अभी तीन करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है, शीघ्र ही यह राशि और बढ़ाई जाएगी। फाउंड्री नगर के लिए भी बजट दिया है। सभी योजनाओं को शीघ्र ऑनलाइन सार्वजनिक किया जाएगा।
इससे पूर्व चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि व्यावसायिक संपत्तियों पर कर नियमावली में विभिन्न प्रकार की विसंगतियां हैं। इन्हें शीघ्र दूर किया जाये।
बैठक में रविंद्र अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, के सी जैन, अशोक अरोड़ा, राकेश चौहान, मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, विनय मित्तल, सतीश अग्रवाल, विष्णु भगवान अग्रवाल, मयंक मित्तल, राजीव गोयल, सुरेश चन्द बंसल ने समस्याओं एवं सुझावों को रखा।
इनमें कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र के सीमा विस्तार के बाद उनमें विकास कार्यों जैसे सड़क, सीवर लाइन और गंगाजल पाइप लाइन की जरूरत है। निगम की नियमावली की विसंगतियों, नगला रामबल पर टीले के सौन्दर्यीकरण, संजय प्लेस में सीवर, पार्किंग तथा व्यापारियों पर लगे मुकदमों को वापस करने, एक मुश्त समाधान योजना और जीवनी मंडी में सीवर समस्या के लिए ध्यान आकर्षित किया गया।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments